असम: नशे की हालत में कार चला रही महिला ने खोया कंट्रोल, दुकान में घुसा दी गाड़ी

असम के डिब्रूगढ़ में एक महिला ने नशे की हालत में एक से ज्यादा एक्सीडेंट किए हैं. दरअसल, महिला नशे में कार चला रही थी जिसमें उससे कई सारी गाड़ियों का एक्सीडेंट हो गया. मौके से भागने की कोशिश में महिला ने ओवरस्पीडिंग की लेकिन वो गाड़ी संभल नहीं पाई और वहीं पास की एक दुकान में उसने अपनी गाड़ी को घुसा दिया.

Advertisement
नशे में धुत महिला ने किए एक्सीडेंट नशे में धुत महिला ने किए एक्सीडेंट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST

असम राज्य में ड्रिंक एंड ड्राइव का मामला सामने आया है. असम के डिब्रूगढ़ में एक महिला ने नशे की हालत में एक से ज्यादा एक्सीडेंट किए हैं. दरअसल, महिला नशे में कार चला रही थी इस दौरान उसने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी.  

मौके से भागने की कोशिश में महिला ने ओवरस्पीडिंग की लेकिन वो गाड़ी संभाल नहीं पाई और वहीं पास की एक दुकान में उसने अपनी गाड़ी को घुसा दिया. दुकान में लगभग चार लोग मौजूद थे. चोट लगने के बाद उनकी हालत काफी गंभीर है. स्थानीय पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. 

Advertisement

नशे की हालत में धुत महिला

असम के डिब्रूगढ़ में एक महिला ने रविवार रात को पीएन रोड और निर्माणाधीन थाना चराली फ्लाईओवर के पास नशे की हालत में कई गंभीर एक्सीडेंट किए. वो अपनी गाड़ी हुंडई i20 को काफी तेजी में चला रही थी. महिला से गाड़ी का संतुलन बिगड़ने लगा जिसके बाद उसने कई सारी गाड़ियों को ठोक दिया. महिला ने वहां से भागने की कोशिश की जिससे उसकी गाड़ी वहां मौजूद एक चाकू और माचे बनाने वालों की दुकान में जा टकराई.

हादसे में चार लोग घायल

हादसे में कुल चार लोग (गौतम शर्मा, प्रेम शर्मा, राज नाथ शर्मा और शिव नारायण शर्मा) गंभीर रूप से घायल हुए जिसके बाद उन्हें तुरंत पास के अस्पताल में ले जाया गया. वहां मौजूद भीड़ ने इस बात की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने वहां आकर महिला की गाड़ी की तलाश की. पुलिस को महिला की गाड़ी से शराब की बोतलें भी मिली जिसके बाद उन्होंने उसे गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ करने थाने ले गई. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement