नशे में पत्नी और बच्चों की कर रहा था प‍िटाई, मां ने रोका तो उसे छत से ही दे द‍िया धक्का, मौत

नशे में एक शख्स ने पत्नी और बच्चों की प‍िटाई की तो मां ने रोका. इस बात से तैश में आकर बेटे ने अपनी मां को छत से फेंक द‍िया ज‍िससे मां की मौत हो गई.

Advertisement
Representative image Representative image

सुरेश फौजदार

  • भरतपुर ,
  • 20 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST
  • शराब के नशे में अपनी पत्नी और बच्चों की कर रहा था पिटाई
  • मां ने बचाया व विरोध किया तो छत से धक्का देकर कर दी हत्या

कहते हैं नशा, नाश की जड़ है और इसका जीता-जागता उदाहरण राजस्थान के भरतपुर में उस समय देखने को मिला जब एक व्यक्ति शराब के नशे में अपनी पत्नी और बच्चों की पिटाई कर रहा था. जब आरोपी की मां बीच-बचाव करने आई तो नशेड़ी युवक ने अपनी बुजुर्ग मां को छत से धक्का दे कर उसकी हत्या कर दी. आरोपी नशेड़ी की पत्नी ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में सास की हत्या करने का मामला दर्ज कराया है.

Advertisement

मामला मथुरा गेट थाना इलाके में वीनारायण गेट के पास का है. शेर सिंह शराब के नशे का आदी है और रोजाना शराब का नशा करके अपनी पत्नी व बच्चों की पिटाई करता है.  वह देर रात भी वह शराब का नशा करके आया था और पत्नी रुमा देवी व बच्चों की पिटाई कर रहा था. तभी उसकी मां बचाने के लिए पहुंची तो उससे नाराज होकर आरोपी पुत्र ने अपनी बुजुर्ग मां की छत से धक्का देकर हत्या कर दी.

मथुरा गेट थाना प्रभारी राम नाथ गुर्जर ने बताया कि शराब के नशे का आदी एक व्यक्ति ने अपनी बुजुर्ग मां को छत से धक्का दे दिया था और जिससे उसकी मौत हो गई. वह शराब के नशे में अपनी पत्नी व बच्चे की पिटाई कर रहा था तभी उसकी मां बचाने के लिए पहुंची तो उसने नाराज होकर अपनी मां को छत से धक्का देकर नीचे गिरा दिया था. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया है. आरोपी की पत्नी रुमा देवी ने अपने पति के खिलाफ अपनी सास की हत्या करने का मामला दर्ज कराया है.

Advertisement

उधर, नगर निगम के वार्ड पार्षद चन्दा पंडा ने बताया कि शेर सिंह नामक व्यक्ति शराब के नशे का आदी है और रोजाना शराब का नशा करके अपने घर में झगड़ा करता है. देर रात उसने शराब के नशे में जब झगड़ा कर रहा था तो अपनी मां की छत से धक्का देकर उसकी हत्या कर दी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement