ड्रग्स केस में बार्टल्स को जमानत, देश न छोड़ने और पासपोर्ट सरेंडर करने के निर्देश

ड्रग्स केस में गिरफ्तार ऑस्ट्रेलियाई नागरिक पॉल जी बार्टल्स को मुंबई की विशेष एनडीपीएस कोर्ट ने जमानत दे दी है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

विद्या

  • मुंबई,
  • 20 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST
  • एक लाख के निजी मुचलके पर एनडीपीएस कोर्ट से जमानत
  • महीने में दो बार एनसीबी के सामने पेश होने के निर्देश
  • एनसीबी ने ड्रग्स केस में पिछले हफ्ते किया था गिरफ्तार

ड्रग्स केस में गिरफ्तार ऑस्ट्रेलियाई नागरिक पॉल जी बार्टल्स को मुंबई की विशेष एनडीपीएस कोर्ट ने जमानत दे दी है. कोर्ट ने बार्टल्स को जमानत देते हुए यह भी कहा कि जांच के शुरुआती चरण में किसी अभियुक्त को सलाखों के पीछे रखने के लिए सह अभियुक्त के साथ केवल वॉट्सएप संदेश पर्याप्त नहीं है. खासकर तब, जब आरोपी के पास से किसी तरह की कोई बरामदगी न हुई हो.

Advertisement

एनडीपीएस कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एसएच सतभाई ने यह आदेश पारित किया, जिन्होंने पिछले आठ साल से भारत में रह रहे ऑस्ट्रेलियाई आर्किटेक्ट बार्टल्स को जमानत दी. बर्टल्स मुंबई के सांताक्रूज पश्चिम क्षेत्र में रहता है. बार्टल्स को पिछले हफ्ते ड्रग्स की कथित खरीद-फरोख्त और उपभोग के आरोप में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने गिरफ्तार किया था.

देखें: आजतक LIVE TV

एनसीबी की ओर से जमानत का विरोध करते हुए यह दलील दी गई कि बार्टल्स और ए डेमेट्रिएड्स, निखिल आर के बीच चैट हैं. न्यायाधीश ने अपने आदेश में कहा कि ड्रग्स पेडलर या ड्रग्स सप्लायर के रूप में अभियुक्त की भूमिका प्रमाणित करने के लिए वॉट्सएप संदेश पर्याप्त नहीं हैं. कोर्ट ने बार्टल्स को एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी. साथ ही पासपोर्ट सरेंडर करने और देश ना छोड़ने, एनसीबी के सामने महीने में दो बार पेश होने के निर्देश भी दिए हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ड्रग्स एंगल की जांच कर रहा है. इस मामले में फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक को गिरफ्तार किया गया था. एनसीबी की टीम ने अभिनेता अर्जुन रामपाल के साथ ही कई अन्य लोगों से भी पूछताछ की थी. कई ड्रग्स पेडलर्स को गिरफ्तार भी किया गया था.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement