दिल्ली के नरेला में 1.5 करोड़ की हेरोइन जब्त, दो ड्रग पेडलर गिरफ्तार

दिल्ली में ड्रग तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. एक गुप्त सूचना पर पुलिस ने दो ड्रग पेडलर को गिरफ्तार कर उनके पास से 304 ग्राम हेरोइन बरामद की, जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

Advertisement
पुलिस ने आरोपियों के पास से 304 ग्राम हेरोइन बरामद की है. (Photo: Representational) पुलिस ने आरोपियों के पास से 304 ग्राम हेरोइन बरामद की है. (Photo: Representational)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST

दिल्ली पुलिस ने ड्रग तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 304 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपए आंकी गई है.

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तस्लीम और सलमान अंसारी के तौर पर हुई है. दोनों आरोपी न्यू सीमापुरी इलाके के रहने वाले हैं.

Advertisement

एक सीनियर पुलिस अधिकारी के मुताबिक, ड्रग सप्लाई से जुड़ी एक पुख्ता सूचना मिली थी, जिसके बाद यह ऑपरेशन अंजाम दिया गया. इसके लिए एक पुलिस टीम बनाई गई. उसने नरेला इलाके में एक बाइक को रोका.

तलाशी के दौरान बाइक पर सवार दोनों युवकों के पास से प्रतिबंधित नशीला पदार्थ बरामद किया गया. दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई.

इसके बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. बरामद हेरोइन को ज़ब्त कर दोनों आरोपियों को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया.

पुलिस जांच में सामने आया है कि तस्लीम पेशे से ड्राइवर है और नशे का आदी बताया जा रहा है. वहीं सलमान अंसारी दर्जी का काम करता है.

सलमान के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत पहले भी मामले दर्ज रह चुके हैं. पुलिस ने नशे की खेप को ले जाने में इस्तेमाल की जा रही मोटरसाइकिल को भी ज़ब्त कर लिया है. शुरुआती जांच में संकेत मिले हैं कि यह खेप किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा हो सकती है.

Advertisement

दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस मामले में सप्लाई चेन के आगे और पीछे के लिंक की पहचान की जा रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement