बिहार में तस्करी का नायाब तरीका, 6 किलो सोने का तकिया बनाकर यात्रा कर रहे थे दो भाई, गया में पकड़े गए

दरअसल रामेश्वर बिंद और रामधनी बिंद नाम के दो भाई अलग-अलग ट्रेनों में सफर किया करते थे. उनके पास सिरहाने रखने के लिए कपड़े का तकिया नहीं बल्कि करोड़ों रुपये के सोने की बिस्कुट का तकिया होता था.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में तस्कर पुलिस की गिरफ्त में तस्कर

सुजीत झा

  • पटना,
  • 04 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:10 PM IST
  • गया में सोने की तस्करी करने वाले दो भाई पकड़े गए
  • सोने का तकिया बनाकर यात्रा कर रहे थे आरोपी

सोने का 'तकिया' सुनकर ही आप चौंक गए होंगे, लेकिन दो शातिर भाइयों ने तस्करी का ऐसा नायाब तरीका निकाला जिसे देखकर राजस्व विभाग के अधिकारी भी दंग रह गए. पटना में राजस्व विभाग ने सोने की तस्करी करने वाले दो भाइयों को पकड़ा है.

दरअसल रामेश्वर बिंद और रामधनी बिंद नाम के दो भाई अलग-अलग ट्रेनों में सफर किया करते थे. उनके पास सिरहाने रखने के लिए कपड़े का तकिया नहीं बल्कि करोड़ों रुपये के सोने के बिस्किट का तकिया होता था.

Advertisement

दोनों भाई साधारण यात्री बनकर ट्रेन में सवार होते थे और सोने की तस्करी करते थे. खुफिया जानकारी मिलने के बाद जब बिहार के गया जंक्शन पर दो भाइयों की तलाश में राजस्व खुफिया विभाग के अधिकारी पहुंचे तो सोने की तकिया देखकर उनके होश उड़ गए. फिलहाल दोनों भाई पटना की डीआरआई टीम के कब्जे में हैं. उनसे पूछताछ चल रही है. 

दोनों भाइयों के पास से मिले सोने की कीमत जानकर विभाग के अधिकारी भी हैरान हैं. दबी जुबान में अधिकारी कह रहे हैं कि बिहार की राजधानी से कुछ ही दूरी पर स्थित गया गोल्ड तस्करी का बड़ा ट्राजिंट रूट बन गया है.

क्या है पूरा मामला

गया के आरपीएफ थानाध्यक्ष अजय प्रकाश ने मीडिया को बताया कि राजधानी पटना से डीआरआई की पांच सदस्यीय टीम गया रेलवे स्टेशन पहुंची थी. टीम को खबर मिली थी कि गया रूट से भारी मात्रा में गोल्ड की तस्करी की जा रही है. 

Advertisement

राजस्व विभाग की टीम ने हाबड़ा इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस में छापेमारी की और ट्रेन की बोगी संख्या एस-7 में छापेमारी कर बर्थ नंबर 38 पर आराम से लेटकर सफर कर रहे यात्री रामेश्वर बिंद से पूछताछ शुरू की. पूछताछ के दौरान सबकुछ नॉर्मल रहा. 

डीआरआई की टीम लगातार विंदेश्वर के सामान पर नजर रख रही थी. अचानक टीम के सदस्यों ने रामेश्वर बिंद को अपना सामान दिखाने को कहा जिसके बाद सामान की तलाशी में रामेश्वर बिंद के पास से तीन किलोग्राम सोना बिस्कुट की शक्ल में बरामद हुआ.

बिंद के भाई से डीआरआई की टीम ने गया रेलवे स्टेशन पर ही हाबड़ा कालका एक्सप्रेस में पूछताछ की जिसके बाद तलाशी लेने पर उसके पास से भी तीन किलो सोना जब्त किया गया जिसे उसने तकिये की शक्ल दे दी थी.

यह छह किलो सोना तस्करी कर कोलकाता ले जाया जा रहा था. डीआरआई की टीम के मुताबिक दोनों आरोपी यूपी के मिर्जापुर के रहने वाले हैं. टीम दोनों तस्करों को पटना लेकर पहुंची जहां उनसे पूछताछ चल रही है. डीआरआई टीम के मुताबिक बरामद सोने की कीमत ढाई करोड़ से ज्यादा है.

ये भी पढ़ें:


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement