UP: प्रयागराज में प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति का घोंट दिया गला, चली गई जान

प्रयागरात में महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. जैसे की मृतक के परिवार वालों को इस घटना का पता चला तो उन्होंने प्रेमी की जमकर धुनाई कर दी. इस घटना में उसकी भी मौत हो गई.

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)

पंकज श्रीवास्तव

  • प्रयागराज ,
  • 27 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST
  • महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति का घोंटा गला
  • गांववालों ने प्रेमी को पीट-पीटकर मार डाला

यूपी के प्रयागराज में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई. आरोप है महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला घोंटकर हत्या कर दी. इस घटना का पता चलते ही मृतक के भाई और गांववालों ने कथित प्रेमी राम बाबू को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि संतोष (40) और रामबाबू (40) साथ में मजदूरी करते थे. दोनों अच्छे दोस्त थे और साथ में बैठकर शराब पीते थे. पिछले छह महीने से रामबाबू संतोष के घर पर ही रहने लगा था. इस दौरान रामबाबू का संतोष की पत्नी से प्रेम हो गया. जब इस बात की जानकारी उसके पति को हुई तो उसने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. दोनों के बीच विवाद होने लगा और महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर संतोष को रास्ते से हटाने का प्लान तैयार किया.

रविवार की रात घर के सभी सदस्य खाना खाकर सोने चले गए. प्लान के मुताबिक, रात करीब 3 बजे जब संतोष गहरी नींद में सो रहा था. तभी दोनों ने मिलकर उसका गला दबा दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जब सुबह मृतक के परिजनों को इस घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने रामबाबू की जमकर पिटाई कर दी और उसकी भी मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement