दिल्ली : महिला की गला दबा कर हत्या, तीसरी मंजिल पर मिला शव, पति गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, महिला का शव घर की तीसरी मंजिल के एक कमरे में बिस्तर पर पड़ा मिला. महिला की पहचान झरना के रूप में हुई. वह सीआर पार्क इलाके में डोमेस्टिक हेल्प का काम करती थी. महिला के अपने पति नंदा नायक के साथ तनावपूर्ण संबंध थे.

Advertisement
मृतका झरना और उसका पति नंदा (फाइल फोटो- आजतक) मृतका झरना और उसका पति नंदा (फाइल फोटो- आजतक)

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:26 AM IST
  • तीसरी मंजिल में बिस्तर पर पड़ा मिला शव
  • पति के साथ अच्छे नहीं थे संबंध, पहले भी हमला कर चुका पति

दिल्ली के तुगलकाबाद एक्सटेंशन में शनिवार को एक मकान की तीसरी मंजिल पर महिला का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया. शव मिलने की सूचना गोविंदपुरी पुलिस स्टेशन को दी गई. महिला की हत्या गला दबा कर की गई है. पुलिस ने इस मामले में महिला के पति को गिरफ्तार किया है. 

पुलिस के मुताबिक,  महिला का शव घर की तीसरी मंजिल के एक कमरे में बिस्तर पर पड़ा मिला. महिला की पहचान झरना के रूप में हुई. वह सीआर पार्क इलाके में डोमेस्टिक हेल्प का काम करती थी. महिला के अपने पति नंदा नायक के साथ तनावपूर्ण संबंध थे. 

Advertisement

महिला पर हमले के मामले में जेल गया था पति

झरना के पति नंदा को 2017 में गिरफ्तार किया गया था. उस पर पत्नी झरना और जीजा पर चाकू से हमला करने का आरोप था. नंदा 2 जून को ही अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर आया था और गुरुग्राम में रह रहा था. पति और पत्नी के बीच अभी भी विवाद चल रहा था.  

गला दबाकर की हत्या 

पुलिस के मुताबिक, नंदा शनिवार करीब 11 बजे झरना के घर पहुंचा था. यहां दोनों के बीच विवाद हुआ . इसके बाद नंदा ने पत्नी का डुपट्टे से गला घोंट दिया. पत्नी की मौत के बाद वह वहां से फरार हो गया. हालांकि, हत्या की खबर मिलने के बाद पुलिस ने नंदा की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाईं. इसके बाद उसे गोविंदपुरी पार्क से गिरफ्तार कर लिया गया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement