सुकेश चंद्रशेखर केसः दिल्ली पुलिस के रडार पर हैं बॉलीवुड की 5 हस्तियां, जल्द होगी पूछताछ

200 करोड़ की ठगी के मामले में सुकेश और लीना से पूछताछ के बाद और उनके नंबरों की सीडीआर खंगालने पर दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा को अहम सुराग हाथ लगे हैं. पता चला है कि जेल में बंद सुकेश कुछ बॉलीवुड हस्तियों के संपर्क में था.

Advertisement
आरोप है कि सुकेश ने वसूली का पैसा बॉलीवुड हस्तियों को दिया था आरोप है कि सुकेश ने वसूली का पैसा बॉलीवुड हस्तियों को दिया था

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST
  • सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ दर्ज हैं 20 से 22 मामले
  • तिहाड़ जेल में बैठकर कर रहा था ठगी
  • बॉलीवुड की हस्तियों को दिया था वसूली का पैसा

Sukesh Chandrasekhar Extortion Case: दिल्ली की तिहाड़ जेल में बैठकर 200 करोड़ रुपये की उगाही करने वाले शातिर ठग सुकेश चंद्रशेखर और लीना से लंबी पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस के रडार पर बॉलीवुड की 5 बड़ी हस्तियां भी हैं. दिल्ली पुलिस जल्द ही उन्हें समन देकर पूछताछ के लिए बुला सकती है.

दरअसल, 200 करोड़ की ठगी के मामले में सुकेश और लीना से पूछताछ के बाद और उनके नंबरों की सीडीआर खंगालने पर दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा को अहम सुराग हाथ लगे हैं. पता चला है कि जेल में बंद सुकेश इन बॉलीवुड हस्तियों के संपर्क में था.

Advertisement

जांच के दौरान पता चला है कि 200 करोड़ को रूट करने में इन बॉलीवुड हस्तियों की मदद ली गई. लिहाजा इस बात को पुख्ता करने के लिए उन बॉलीवुड हस्तियों को पूछताछ के लिए बुलाना बेहद जरूरी हो गया है.

इसे भी पढ़ें--- खौफनाकः बाल विवाह से सामूहिक बलात्कार तक, 400 बार लूटी गई इस नाबालिग लड़की की अस्मत 

एडिशनल सीपी आरके सिंह के मुताबिक सुकेश ने अपराध के जरिए जो पैसा कमाया, वो बॉलीवुड से जुड़े कुछ लोगों को दिया गया है. इसलिए उनसे पूछताछ होगी. मुंबई में भी काफी लोगों को पैसा दिया गया है. जिसकी डिटेल निकाली जा रही है. 

जानकारी के मुताबिक सुकेश लीना के जरिए बॉलीवुड के लोगों के संपर्क में आया था. वह जेल में 24 घंटे मोबाइल इस्तेमाल करता था. इस काम के लिए वो जेल अधिकारियों को 1 करोड़ रुपये हर महीने देता था. 

Advertisement

200 करोड़ से ज्यादा की ठगी के मामले में 14 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है. अभी हाल ही में जेल के 5 अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है. 

ज़रूर पढ़ें--- MP: बाथरूम में नहा रही थी पत्नी, इंजीनियर पति ने मारने के लिए छोड़ा करंट 

सुकेश चंद्रशेखर जब 17 साल का था, तब से ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा है. उसके खिलाफ 20 से 22 केस दर्ज हैं. वो लक्जरी लाइफ जीता है. उसने पूछताछ में बताया कि वह पॉलिटिशियन बनना चाहता है.

शुरू में पता चला कि उसे लीना से प्यार था. 2019 में उसने लीना से शादी की. लेकिन इसके पहले वो दो मामलों में लीना के साथ जेल जा चुका है. सुकेश का अपना भी बॉलीवुड में लिंक है और वह लीना के जरिए भी कई लोगों से जुड़ा था. इस मामले में जेल के सभी अफसर शामिल थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement