दिल्ली: दसवीं की परीक्षा देकर निकले चार छात्रों पर चाकू से हमला, हालत गंभीर

शनिवार को चार छात्रों पर चाकू से हमला कर दिया गया. यह सभी छात्र दसवीं के छात्र हैं और परीक्षा देकर निकले थे. घटना पूर्वी दिल्ली की है. यहां मयूर विहार फेस 2 क्षेत्र में सर्वोदय बाल विद्यालय के बाहर यह हमला हुआ. घायल छात्र अस्पताल में हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
दसवीं की परीक्षा देकर निकले चार छात्रों पर चाकू से हमला   (PHOTO: Aajtak) दसवीं की परीक्षा देकर निकले चार छात्रों पर चाकू से हमला (PHOTO: Aajtak)

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:25 AM IST
  • पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेस 2 की घटना
  • घायल छात्रों को कराया अस्पताल में भर्ती

पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेस 2 इलाके के सर्वोदय बाल विद्यालय में 10वीं की परीक्षा देकर स्कूल से बाहर निकले 4 छात्रों पर कुछ लड़कों ने चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें घायल अवस्था में इलाज के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में दाखिल कराया गया है. घायल छात्रों की पहचान गौतम, रेहान, फैजान और आयुष के तौर पर हुई है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि सभी छात्र मयूर विहार फेज 2 के सर्वोदय बाल विद्यालय में पढ़ते हैं. ये सभी 10वीं की परीक्षा देने के लिए आए थे. परीक्षा देकर जैसे ही सभी छात्र स्कूल से बाहर निकले, तभी कुछ लड़कों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया. अपने आप को बचाने के लिए सभी छात्र पास के पार्क की तरफ भागे, जहां पीछा करते हुए पहुंचे हमलावर लड़कों ने चार छात्रों को चाकू मारकर घायल कर दिया.

यह भी पढ़ें: रोहिणी कोर्ट में ब्लास्ट किसी बड़ी साजिश का ट्रेलर तो नहीं?...वरना होता बड़ा धमाका

मौके पर मौजूद दूसरे छात्रों ने घायल छात्रों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सभी का इलाज किया जा रहा है. फिलहाल इस पूरे मामले में सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मौके पर पहुंची पांडव नगर थाना पुलिस को पार्क में कई जगह खून के निशान मिले हैं. फिलहाल हमलावर लड़के कौन थे, इसकी जांच की जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement