दिल्ली पुलिस के जवान की पिस्टल छीनकर भाग रहे बदमाश को पुलिस ने गोली मार दी. गोली बदमाश के पैर में जा लगी और पुलिस ने उसे काबू कर लिया. आरोपी बदमाश पुलिस हिरासत में था और उसे लेकर पुलिस पूछताछ करने जा रही थी. तभी उसने तबीयत खराब होने का बहाना बनाया और एक कांस्टेबल की सर्विस पिस्टल छीनकर भागने लगा. लेकिन पुलिस ने उसे फिर से पकड़ लिया.
पुलिस कांस्टेबल से पिस्टल छीनने वाला बदमाश कोई आम अपराधी नहीं है, बल्कि वो गौरिया गैंग का सरगना प्रवेश उर्फ गौरिया है. उसका गैंग दिल्ली के रोहिणी और बवाना इलाके में सक्रिय है. इस गैंग के बदमाश इलाके के दुकानदारों से जबरन उगाही करते है. लूटपाट की वारदातों को भी अंजाम देते हैं. पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है.
दरअसल, प्रशांत विहार थाने में दिल्ली पुलिस ने एक व्यापारी की शिकायत पर जबरन उगाही का केस दर्ज किया था. व्यापारी ने पुलिस को बताया कि उसके पास किसी का फोन आया और उसने 5 लाख रुपये की मांग की है. पैसा ना देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी है. कारोबारी की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की.
टेक्निकल सर्विलांस के जरिए पुलिस ने उसी दिन गौरैया गैंग के सरगना प्रवेश गौरैया को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ में आने के बाद प्रवेश ने पुलिस को बताया कि उसके साथ उसके दो साथी नवीन और आकाश भी इस उगाही के काम में शामिल थे. इसके बाद पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में दबिश देकर आरोपी नवीन को भी गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से एक तमंचा बरामद किया.
आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि अगर दुकानदार पैसे नहीं देगा तो उसकी दुकान के पास आग लगाकर उसे डराने की योजना थी. लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इस बीच पुलिस मुख्य आरोपी प्रवेश गौरैया को लेकर उसके घर पहुंची. वहां से पुलिस ने एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए.
आरोप है कि इसी दौरान प्रवेश ने पुलिस टीम से कहा कि उसकी तबीयत खराब हो रही है और उसे वोमेटिंग आ रही है. इसके बाद दो सिपाही प्रवेश को साथ लेकर गाड़ी से उतरे. तभी अचानक प्रवेश ने कॉन्स्टेबल वीरेंद्र की सर्विस पिस्टल छीन ली और मौके से भागने लगा.
पुलिस का कहना है कि इसके बाद जब पुलिस टीम ने उसे तुरंत सरेंडर करने के लिए कहा. लेकिन उसने सरेंडर करने की बजाए पुलिस टीम पर गोली चला दी. इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए कॉन्स्टेबल अमित ने प्रवेश पर गोली चलाई जो सीधे उसके पैर में जा लगी और प्रवेश वहीं गिर गया. पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया और हॉस्पिटल पहुंचाया. पुलिस ने उसके पास से सर्विस पिस्टल भी बरामद कर ली है.
पुलिस के मुताबिक प्रवेश और उसका गैंग जिन फोन नंबरों से जबरन उगाही के लिए कॉल करता था, वह फोन भी लोगों से छीने हुए होते थे. पुलिस का कहना है की प्रवेश और उसके साथियों के खिलाफ दिल्ली के कई थानों में अलग-अलग मुकदमे दर्ज हैं. अब पुलिस इस गैंग के दूसरे बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
हिमांशु मिश्रा