दिल्ली पुलिस ने दो शूटर को किया गिरफ्तार, जेल में बंद गैंगेस्टर का FB पोस्ट- एनकाउंटर करने वाली है पुलिस

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मोस्ट वांटेड बदमाश काला झटैडी गैंग के शॉपशूटर प्रियव्रत और रोहित को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस ने जैसे ही 2 गैंगस्टर को गिरफ्तार किया, जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने तुरंत फेसबुक पर गिरफ्तारी की बात पोस्ट कर दी.

Advertisement
दिल्ली पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए दोनों शूटर दिल्ली पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए दोनों शूटर

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST
  • जयपुर से गिरफ्तार किए गए दो शूटर
  • गिरफ्तार होते ही साथी शूटर ने किया पोस्ट
  • अजमेर जेल में बंद है साथी शूटर लॉरेंस

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मोस्ट वांटेड बदमाश काला झटैडी गैंग के शॉपशूटर प्रियव्रत और रोहित को गिरफ्तार किया है. 7 लाख का इनामी काला झटैडी अब भी फरार है. यह गिरफ्तारी काफी चर्चा में है, क्योंकि दिल्ली पुलिस ने जैसे ही 2 गैंगस्टर को गिरफ्तार किया, जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के फेसबुक अकाउंट से तुरंत गिरफ्तारी की बात पोस्ट कर दी गई.

Advertisement

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस के डीसीपी मनीषी चंद्रा के मुताबिक. बदमाश प्रियव्रत पर दिल्ली- एनसीआर में हत्या के कई मामले दर्ज हैं. 6 मार्च को दिल्ली के बवाना में सिविल डिफेंस के वॉलंटियर की गोली मारकर हत्या का भी आरोप है. वहीं 21 फरवरी को दिल्ली के छावला में फाइनेंसर नरेश को भी कई राउंड गोली मारकर हत्या की गई थी.

दिल्ली पुलिस ने दोनों बदमाशों को जयपुर से गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि फरार चल रहे गैंगस्टर काला झटैडी उर्फ संदीप के कहने पर ये दोनों वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस को खबर मिली थी कि ये दोनों जयपुर से दिल्ली आकर मर्डर की वारदात को अंजाम देने वाले थे, उससे पहले ही पुलिस ने जयपुर से गिरफ्तार किया.

डीसीपी मनीषी चंद्रा के मुताबिक, गिरफ्तार बदमाश रोहित पर दिल्ली के नजफगढ़ में रॉबरी की एफआईआर दर्ज है. दोनों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में दिल्ली में हुए 5 हत्याओं का केस सुलझाया गया है. दिल्ली में वारदात वाली जगह पर लगे सीसीटीवी से पुलिस ने इनकी पहचान की, फिर इनको गिरफ्तार किया.

Advertisement

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जैसे ही इन दोनों गैंगस्टर को गिरफ्तार किया, वैसे ही अजमेर जेल में बंद लॉरेंस के फेसबुक पेज से गिरफ्तारी की बात पोस्ट कर दी गई. कहा जा रहा है कि ये पोस्ट इसलिए किया गया ताकि दिल्ली पुलिस, बदमाशों का एनकाउंटर न कर दे. सवाल है कि यह फेसबुक अकाउंट लॉरेंस जेल से चला रहा है या बाहर कोई गुर्गा उसके नाम पर चला रहा है.

लॉरेंस बिश्नोई, कई बार बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे चुका है. कुछ साल पहले इसके शूटर सलमान खान के मुंबई के घर की रेकी कर वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. तब हरियाणा पुलिस ने इसका खुलासा किया था और शूटर को गिरफ्तार कर लिया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement