दिल्ली: अवैध हथियार बनाने के सिंडिकेट का पर्दाफाश, एक शख्स गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने अवैध हथियार बनाने के सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है. इस धंधे में शामिल एक शख्स को गिरफ्तार भी किया गया है और उसके पास से 10 सॉफिस्टिकेटेड पिस्टल और 20 कारतूस बरामद किए हैं.

Advertisement
Arrested Arrested

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST
  • 10 पिस्टल और 20 कारतूस बरामद
  • मध्य प्रदेश बेस्ड है गिरोह

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अंतरराज्यीय अवैध असलहा बनाने के सिंडिकेट का पर्दाफाश करते हुए कासिम नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने कासिम के पास से 10 सॉफिस्टिकेटेड पिस्टल और 20 कारतूस बरामद किए हैं. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के एसीपी अतर सिंह और इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह की टीम ने इस बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है. यह मध्य प्रदेश बेस्ड है और दिल्ली एनसीआर हरियाणा और यूपी के अलग-अलग इलाकों में हथियार सप्लाई करता है.

Advertisement

पुलिस ने कासिम नाम के हथियार सप्लायर को पुल प्रहलादपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से 7 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, 32 बोर के तीन सिंगल शॉट पिस्टल और 20 लाइव कारतूस बरामद हुए हैं. यह शख्स पिछले 15 साल से दिल्ली एनसीआर में हथियारों की सप्लाई कर रहा है इसका बेस मध्य प्रदेश के सेंधवा जिले में है.

हथियार सप्लायर कासिम ने खुलासा किया है कि उसको यह हथियार 10 से ₹12000 में मिलते थे. इसे दिल्ली एनसीआर में 20 से ₹25000 में बेच दिया जाता था. कासिम ने यह भी खुलासा किया है कि पिछले 3 साल के दौरान उसने उत्तर प्रदेश दिल्ली एनसीआर में 500 से ज्यादा हथियार बेचे है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement