दिल्ली हिंसा से पहले व्हाट्सएप पर हुई थी यह बात, पुलिस ने खंगाले चैट

दिल्ली पुलिस ने तकरीबन 4 दर्जन से ज्यादा लोगों के व्हाट्सएप चैट्स को खंगाला है. इन चैट्स में कई आश्चर्यजनक जानकारी स्पेशल सेल को मिली है.

Advertisement
पुलिस को दिल्ली हिंसा से जुड़े चैट मिले (फाइल फोटो) पुलिस को दिल्ली हिंसा से जुड़े चैट मिले (फाइल फोटो)

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:07 AM IST
  • दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को मिली बड़ी कामयाबी
  • 4 दर्जन से ज्यादा लोगों के व्हाट्सएप चैट्स खंगाले
  • चैट के आधार पर हो चुकी है कई लोगों की गिरफ्तारी

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने फरवरी महीने में हुई दिल्ली हिंसा की जांच के दौरान तकरीबन 4 दर्जन से ज्यादा लोगों के व्हाट्सएप चैट्स को खंगाला है. इन चैट्स में कई आश्चर्यजनक जानकारी स्पेशल सेल को मिली है. जिसके आधार पर कई आरोपियों की गिरफ्तारी की गई. इसके साथ ही जल्द ही कुछ और गिरफ्तारियां भी संभव हैं. दिल्ली दंगों के दौरान बनाये गए महत्वपूर्ण व्हाट्सएप ग्रुप DPSG यानी दिल्ली प्रोटेस्ट सपोर्ट ग्रुप की चैट्स की डिटेल्स है.

Advertisement

एक सदस्य दूसरे सदस्य से कह रहा है, 'मैं शिक्षित नहीं हूं लेकिन मैं इतना बता सकता हूं कि तुम्हारा जो पिछली रात में रोड ब्लॉक करने का प्लान था उसके बारे में स्थानीय लोग सब जानते हैं. तुम्हारा जो प्लान है उससे हिंसा भड़क सकती है. इसलिए आग से मत खेलो ये केवल तुम्हें ही नहीं बल्कि हम सबको नुकसान पहुंचाएगी. हमारा प्रदर्शन अहिंसात्मक होगा. हम विचारों के जरिये लोगों को प्रभावित करेंगे.' 

वहीं दूसरी चैट में एक शख्स दूसरे को कह रहा है, 'उन्होंने जो रोड ब्लॉक करने का प्लान किया था उसके कमेंट डिलीट नहीं किये हैं. दूसरा सदस्य कहता है बिल्कुल कोर्ट ने भी यही कहा है कि सब लोग रोड ब्लॉक करना शुरू करें तो क्या होगा. तकनीकी तौर पर हमें कोर्ट की सुनवाई के पहले ये नहीं करना चाहिए. अगला सदस्य कहता है तुम लोगों ने महिलाओं को पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों पर हमला करने के लिए लाल मिर्ची पाउडर के डिब्बे बांटे हैं. तुम हमारे साथ ये क्या कर रहे हो?' 

Advertisement

इसके बाद अगला सदस्य कहता है कि पिंजरा तोड़ ने कहा है कि कफन बांध कर आये हैं और जो हमारे साथ नहीं वो देश का गद्दार है. पिंजरा तोड़ ने यह बात तब कही जब स्थानीय महिलाओं ने उन्हें रोड ब्लॉक नहीं करने की सलाह दी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement