दिल्ली: एक ही दिन में हत्या और लूट की दो घटनाओं को अंजाम देने वालों को पुलिस ने दबोचा

इन बाइक सवार बदमाशों ने सबसे पहले 2 महिलाओं को तमंचे की नोक पर रोहिणी सेक्टर 7 में लूट लिया था. इन्हीं बाइक सवार बदमाशों ने एक नेपाली मूल की महिला की गोली मारकर हत्या कर दी.

Advertisement
रोहिणी सेक्टर 7 में महिला को लूटते हुए बदमाश रोहिणी सेक्टर 7 में महिला को लूटते हुए बदमाश

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली ,
  • 21 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:35 AM IST
  • दिल्ली पुलिस ने दोनों बाइक सवारों को अरेस्ट कर लिया
  • CCTV की मदद से पकड़ में आए हत्यारे
  • गीता कॉलोनी इलाके से समीर और फैजान को दबोचा

दो बाइक सवार बदमाशों ने 17 मार्च को दिल्ली की सड़कों पर 2 सनसनीखेज लूटपाट और हत्या की वारदात को अंजाम देकर न सिर्फ दिल्ली में दहशत पैदा करने की कोशिश की थी, बल्कि दिल्ली पुलिस को भी सरेआम चुनौती दी थी. सबसे पहली वारदात सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर हुई, जब बाइक सवार बदमाशों ने 2 महिलाओं को तमंचे की नोक पर रोहिणी सेक्टर 7 में लूट लिया था.

Advertisement

इस वारदात के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गए थे, जिसमें एक बदमाश बाकायदा बाइक से उतर कर, महिला से तमंचे की नोक पर लूटपाट करने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है, और महिला खुद को बचाने की कोशिश करती दिखाई दे रही है. वारदात की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी.

दूसरी वारदात सुबह लगभग 6 बजकर 45 मिनट पर हुई, जहां इन्हीं बाइक सवार बदमाशों ने एक नेपाली मूल की महिला की गोली मारकर हत्या कर दी थी और फरार हो गए थे. दिल्ली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तकरीबन 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले और टेक्निकल सर्विलांस के जरिये अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश की.

अंततः पुलिस ने गीता कॉलोनी इलाके से समीर और फैजान नाम के इन 2 खूंखार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने जब पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि इन्होंने नेपाली महिला की हत्या किसी रंजिश के तहत नहीं बल्कि लूटपाट के इरादे से ही की थी. दोनों ही आरोपियों पर 25 से ज्यादा रॉबरी और स्नेचिंग के मामले दिल्ली में दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस जानने की कोशिश कर रही है कि क्या ये लोग किसी गैंग के हिस्सा हैं? और किन किन अपराधों को इन्होंने अंजाम दिया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement