दिल्ली: पांडव नगर थाने में होम गार्ड के सुसाइड मामले में SHO लाइन हाजिर

दिल्ली के पांडव नगर थाने में होम गार्ड बृज लाल के सुसाइड मामले में एसएचओ को लाइन हाजिर किया गया है. सुबह थाने में होम गार्ड बृज लाल ने आत्महत्या करके जान दे दी थी.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

अरविंद ओझा / तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST
  • पांडव नगर थाने में होम गार्ड ने किया था सुसाइड
  • थाने के एसएचओ के खिलाफ एक्शन, किए गए लाइन हाजिर
  • थाने में पंखे से लटकते मिले थे बृज लाल

दिल्ली के पांडव नगर थाने में होम गार्ड बृज लाल के सुसाइड मामले में एसएचओ विद्याधर सिंह को लाइन हाजिर किया गया है. सुबह थाने में होम गार्ड बृज लाल ने आत्महत्या करके जान दे दी थी. इस मामले में एसएचओ सवालों के घेरे में हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
  
दिल्ली के पांडव नगर थाने में तैनात होम गार्ड बृज लाल का शव पंखे से लटकता पाया गया था. बृज लाल यूपी के रहने वाले थे. पुलिस ने बृज लाल की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और परिवार वालों को भी जानकारी दी गई. सोमवार सुबह बृज मोहन लाल ड्यूटी पर थाने आए थे. इसके कुछ ही देर बाद उन्होंने फांसी लगा ली. मृतक के परिजनों ने थाना प्रभारी पांडव नगर पर उनको प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप भी लगाए हैं.
 
थाने में होमगार्ड के सुसाइड से थाने के एसएचओ पर सवाल उठने लगे. वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि एसएचओ के सुपरविजन में ही बृज लाल काम करता था. उन्होंने यह भी बताया कि एसएचओ के खिलाफ कुछ शिकायत आई है, जिसके बाद लाइन हाजिर करके मामले की जांच के लिए आदेश दे दिया गया है.

Advertisement
होम गार्ड बृज लाल ने किया था सुसाइड

परिवार वाले बोले- ठंडे मिजाज के थे बृज लाल

बृज लाल के सुसाइड पर परिवार वालों को कहना है कि वह एक बहुत ही ठंडे मिजाज के इंसान थे. पांडव नगर थाने में होमगार्ड के पद पर तैनात थे. परिवार वालों को कहना है कि उन्हें बताया गया था कि उनकी तबीयत खराब है, लेकिन जब वह मौके पर पहुंचे तो उन्हें पता लगा उन्होंने पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी है.

इसी साल 4 जून को दोपहर करीब 12 बजे दिल्ली के थाने की छत पर एक सब इंस्पेक्टर की लाश बरामद हुई थी. मृतक सब इंस्पेक्टर की पहचान राहुल सिंह के रूप में हुई थी. राहुल साल 2017 से ही पांडव नगर पुलिस स्टेशन में बतौर सब इंस्पेक्टर तैनात थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement