Delhi: रील बनाने के लिए चाहिए था मोबाइल, महिला के गले पर चाकू मारकर छीन लिया

देश की राजधानी दिल्ली में एक नाबालिग को रील बनाने के लिए मोबाइल चाहिए था. मोबाइल हासिल करने के लिए उसने एक साजिश रची. नाबालिग ने रास्ते में जा रही एक महिला के गले पर चाकू मारा और उसका मोबाइल छीन लिया. लोगों ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. इस मामले में लंबी जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया.

Advertisement
मोबाइल छीनने के लिए महिला के गले पर मारा चाकू. (Photo: File) मोबाइल छीनने के लिए महिला के गले पर मारा चाकू. (Photo: File)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे सनकी स्नैचर को पकड़ा है, जिसे मोबाइल चाहिए था, ताकि वह मोबाइल से रील बना सके. इसके लिए वो किसी भी हद तक जाने को तैयार था. उसने एक मोबाइल छीनने के लिए एक महिला के गले पर चाकू से वार कर दिया. 

पुलिस ने जब आरोपी को पकड़ा तो पता लगा कि मोबाइल स्नैचर की उम्र 15 साल है. पूछताछ में उसने बताया कि उसका मोबाइल कुछ दिन पहले खो गया था. इसके बाद उसने मोबाइल छीनने की साजिश रची. आरोपी को पुलिस ने उसके जूते के लोगो से पहचान करते हुए पकड़ लिया.

Advertisement

 

जानकारी के अनुसार, यह वारदात 1 जून की है. एक जून को रजनी नाम की एक महिला रात में लगभग साढ़े आठ बजे साकेत इलाके में पैदल अपने घर की तरफ जा रही थी, तभी पीछे से एक लड़का आया और उसने महिला के गले पर चाकू से वार कर दिया और महिला का मोबाइल छीनकर फरार हो गया. उसी दौरान एक स्कूटी सवार ने महिला को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया.

पुलिस ने इस मामले की शिकायत मिलने पर केस दर्ज किया. स्पेशल स्टॉफ से जांच शुरू कराई. पुलिस ने करीब 100 सीसीटीवी के फुटेज की जांच की तो पीड़ित महिला के पीछे एक लड़का मुंह पर मास्क लगाकर चलता नजर आया. फुटेज में आरोपी का चेहरा नहीं दिख रहा था, लेकिन उसके जूते पर बना लोगों नजर आ रहा था. इसके बाद पुलिस ने मुखबिरों की मदद से आरोपी को पकड़ लिया. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे सेल्फी लेने और रील बनाने का शौक था, लेकिन उसका फोन खो गया था. इसके बाद उसने मोबाइल लूटने की साजिश रची.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement