दिल्ली: लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने शख्स को जमकर पीटा, अस्पताल में तोड़ा दम

परिजनों का कहना है कि रोशन को अज्ञात लोगों ने पैसे छीनने के इरादे से बुरी तरह पीटा और फिर मौके से फरार हो गए. परिजनों ने यह भी आशंका जताई कि हो सकता है कि उसके कुछ जानने वालों ने ही पैसों के लालच में उसे मौत के घाट उतार दिया हो.

Advertisement
गाजीपुर इलाके में शख्स की पीटकर हत्या गाजीपुर इलाके में शख्स की पीटकर हत्या

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली ,
  • 18 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:04 AM IST
  • गाजीपुर इलाके में शख्स की पीटकर हत्या
  • देर रात काम से लौट रहा था शख्स
  • सफदरजंग में इलाज के दौरान हुई मौत

पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने एक होटल कर्मचारी के साथ जमकर मारपीट की. घायल शख्स को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. फिलहाल, पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. 

Advertisement

क्या है मामला

दरअसल, बीती रात 11 बजे के करीब रोशन नाम का शख्स कौशांबी से अपने घर त्रिलोकपुरी लौट रहा था. वह कौशांबी में एक होटल में काम करता था. लेकिन सुबह तक रोशन घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों को चिंता हुई. रोशन के घर वालों का कहना है कि उन्हें सुबह करीब 5 बजे किसी ने बताया कि रोशन गाजीपुर अंडरपास में बुरी हालत में पड़ा हुआ है. उसे पहले लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन वहां इलाज के दौरान रोशन की मौत हो गई. 

घरवालों ने लगाया ये आरोप 

इस घटना के बाद परिजनों का कहना है कि रोशन को अज्ञात लोगों ने पैसे छीनने के इरादे से बुरी तरह पीटा और फिर मौके से फरार हो गए. परिजनों ने यह भी आशंका जताई कि हो सकता है कि उसके कुछ जानने वालों ने ही पैसों के लालच में उसे मौत के घाट उतार दिया हो. बता दें कि मृतक रोशन के परिवार में दिव्यांग पत्नी आरती के अलावा दो बेटियां हैं. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

पुलिस ने कही ये बात 

हालांकि, पुलिस का कहना है कि रोशन के शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपकर आगे की जांच की जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement