दिल्ली पुलिस ने मोहित गोयल नाम के एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो पहले मासूम लड़कियों से दोस्ती करता था. फिर उन लड़कियों को अपने रिश्तेदारों या उनके बच्चों की बीमारी की कहानी बताकर इमोशनल ब्लैकमेल करता था. इसी के सहारे वो लड़कियों से पैसे लेता था और बाद में अपना मोबाइल नंबर बदल कर दूसरे शिकार की तलाश में निकल जाता था.
द्वारका के डीसीपी संतोष कुमार मीणा के मुताबिक गरिमा शुक्ला नाम की एक लड़की ने पुलिस को शिकायत दी थी कि मोहित गोयल नाम का एक शख्स तकरीबन एक साल पहले उससे बैंक लोन दिलाने की बात कह कर मिला था. मुलाकात के दौरान दोनों दोस्त बन गए. कुछ दिनों बाद मोहित अपने एक दोस्त के साथ पीड़ित लड़की से एक रेस्टोरेंट में मिलने आया. रेस्टोरेंट में मोहित ने लड़की से कहा कि उसकी भतीजी को कैंसर है और उसके इलाज के लिए पैसों की जरूरत है.
मोहित की ऐसी इमोशनल बात सुनकर गरिमा शुक्ला ने उसे कुछ पैसे दे दिए. कुछ पैसे मोहित को गरिमा ने ऑनलाइन भी ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद शातिर मोहित ने गरिमा के नाम से 2 मोबाइल फोन भी ऑनलाइन मंगवा लिए और दोनों मोबाइल किसी और शख्स को बेचकर सारा पैसा ले लिया. पीड़ित लड़की ने जब मोहित से पैसों की डिमांड की तो मनी ट्रांसफर का एक फर्जी स्क्रीनशॉट उसने गरिमा को भेजा और इसके बाद अपना मोबाइल बंद करके फरार हो गया.
पुलिस ने गरिमा की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू की. जांच में पुलिस को पता चला कि आरोपी मोहित लगातार अपना मोबाइल नम्बर बदलता रहता है. इसके बाद पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर मोहित को ट्रैक कर लिया. और फिर दिल्ली के डाबरी इलाके में दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली है कि शातिर मोहित गोयल इस तरह काफी लड़कियों को चूना लगा चुका है. अब पुलिस सभी मामलों की डिटेल्स निकाल रही है. साथ ही पुलिस की एक टीम पीड़ितों से संपर्क भी कर रही है. ताकि आरोपी के खिलाफ और सबूत और बयान मिल सकें.
अरविंद ओझा