दिल्लीः महीने का खर्च नहीं देता था पति, पत्नी ने गला घोंटकर मार डाला, ऐसे खुला राज

हत्या की यह वारदात साउथ दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाना इलाके की है. जानकारी के मुताबिक थाना पुलिस को 15 फरवरी के दिन एक एमएलसी के बारे में सफदरजंग अस्पताल से सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही एसआई नितिन कुमार तुरंत अस्पताल पहुंचे. जहां उस व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया.

Advertisement
आरोपी पत्नी सुनीता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है आरोपी पत्नी सुनीता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

तनसीम हैदर

  • दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST
  • पुलिस को अस्पताल से मिली थी सूचना
  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गले पर चोट का खुलासा
  • शक के आधार पर पुलिस ने महिला से की पूछताछ


दिल्ली में एक महिला ने अपने पति को गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया. आरोपी महिला महीने का घर खर्च ना मिलने से काफी परेशान थी. इसी बात से दुखी होकर उसने खुद अपने सुहाग को उजाड़ दिया. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

हत्या की यह वारदात साउथ दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाना इलाके की है. जानकारी के मुताबिक थाना पुलिस को 15 फरवरी के दिन एक एमएलसी के बारे में सफदरजंग अस्पताल से सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही एसआई नितिन कुमार तुरंत सफदरजंग अस्पताल पहुंचे. जहां उस व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया था. उसकी पहचान ओमप्रकाश के रूप में हुई.  

Advertisement

पुलिस को जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली तो पता चला कि मृतक ओमप्रकाश की गर्दन पर चोट के निशान थे. इस जानकारी के बाद एसएचओ फतेहपुर बेरी कुलदीप सिंह भी सफदरजंग अस्पताल पहुंचे और इस मामले में जानकारी की. इसके बाद पुलिस ने ओमप्रकाश कुमार की हत्या का मामला दर्ज किया और आगे की जांच शुरू कर दी. 

क्राइम ब्रांच और एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया. साथ ही मृतक और उसकी पत्नी के बारे में भी जानकारी जुटाई गई. इस दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक की पत्नी सुनीता गली नंबर 1, बस स्टैंड के पास, नई दिल्ली में रहती है. ये बिहार के जिला समस्तीपुर के निवासी हैं.

इसके बाद पुलिस ने मृतक ओमप्रकाश की पत्नी सुनीता को फतेहपुर बेरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया. सख्ती से पूछताछ करने पर मृतक ओमप्रकाश कुमार की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसका पति घर खर्च नहीं देता था. इसी बात से परेशान होकर उसने अपने पति का गला चुन्नी से घोंट दिया था.

Advertisement

पुलिस ने उसकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल की गई चुनरी भी आरोपी सुनीता के घर से बरामद कर ली. आरोपी महिला को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement