दिल्ली: शराब की लगी तलब तो पहुंच गया ATM तोड़ने, ऐसे पकड़ा गया चोर

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है, जिसने शराब पीने की इच्छा को पूरा करने के लिए एटीएम तोड़ने की नाकाम कोशिश की. उसके खिलाफ मामला दर्ज करके पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.

Advertisement
गिरफ्तार किया गया चोर गिरफ्तार किया गया चोर

तनसीम हैदर

  • नोएडा,
  • 01 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST
  • दिल्ली के हौजखास इलाके की घटना
  • पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

साउथ दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक चोर को गिरफ्तार किया है, जो एटीएम मशीन को लूटने की फिराक में था. हालांकि वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सका था. स्पेशल स्टाफ की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान स्वप्न राय के रूप में की गई है. आरोपी के खिलाफ हौज खास थाने में मामला भी दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement

साउथ दिल्ली डीसीपी बेनिता मेरी जेकर ने बताया कि 25-26 जनवरी की दरमियानी रात्रि में एटीएम किओस्क पंचशील कंपलेक्स हौज खास में एटीएम तोड़ने के प्रयास की एक सूचना मिली थी, तत्काल पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे, जहां देखा कि चोर वहां से भाग चुका था, इस संबंध में हौज खास थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई.

अपराध की गंभीरता को भांपते हुए एसीपी राजेश कुमार ने स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर अतुल त्यागी, हौज खास एसएचओ शिवानी सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन कर जांच शुरू की. जांच के दौरान टीम ने घटनास्थल का दौरा किया एटीएम बूथ के आसपास के सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए कई फुटेज एकत्र किए गए.

ऑफिस का विश्लेषण करने पर एक व्यक्ति को मौके की ओर से आते हुए और एटीएम तोड़ने का असफल प्रयास करने के बाद भागते हुए देखा गया. फिर एक संदिग्ध की पहचान की गई, जिसके बाद छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ पर उसकी पहचान स्वप्न राय के रूप में हुई. 

Advertisement

पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वो एक बुटीक में कढ़ाई का काम करता है, आदतन शराबी है, इसी आदत के चलते उसने अपनी पत्नी के जेवर बेच दिए, शराब पीने की इच्छा को पूरा करने के लिए उसने एटीएम तोड़ने की कोशिश की. उसे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ मामला दर्ज करके पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement