दिल्ली: बंधक बनाया, मारा-पीटा, सारा सामान लेकर हो गए फरार, CCTV में चोरी की वारदात

दिन दहाड़े दिल्ली के पॉश इलाके में फ्लैट के अंदर घुसकर मालिक को बंधक बनाकर लूट पाट को अंजाम दिया गया है. ये पूरी घटना 14 दिसंबर की बताई गई है और सीसीटीवी में कैद है.

Advertisement
बड़ी चोरी के बड़े अपराधी गिरफ्तार बड़ी चोरी के बड़े अपराधी गिरफ्तार

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:59 AM IST
  • दिल्ली में बड़ी चोरी सीसीटीवी में हुई कैद
  • पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

दिन दहाड़े दिल्ली के पॉश इलाके में फ्लैट के अंदर घुसकर मालिक को बंधक बनाकर लूट पाट को अंजाम दिया गया है. ये पूरी घटना 14 दिसंबर की बताई गई है और सीसीटीवी में कैद है. इस चोरी को प्राइवेट कंपनी के सीईओ आदित्य कुमार के घर पर किया गया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

आदित्य ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि 14 दिसंबर को दोपहर 3:30 बजे वे फ्लैट में अकेले थे, किसी ने डोर बेल बजाया, जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला, 3 अज्ञात बदमाश घर के अंदर दाखिल हुए और हथियारों के दम पर उनके साथ मारपीट की और उन्हें बंधक बना लिया. इसके बाद घर में रखे सामान जैसे लैपटॉप, जैकेट, महंगी घड़ियां, जूते और सारा कीमती सामान लेकर फ्लैट से आराम से भागने में कामयाब हो गए.

Advertisement

बदमाशों के जाने के बाद किसी तरह आदित्य ने हिम्मत जुटाई और खुद के हाथ और पैर किसी तरह खोले. फिर आस पास और रिश्तेदारों को फोन कर दिल दहलाने वाली वारदात की जानकारी दी. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू की तो पीड़ित सीईओ ने बताया कि चोर किसी का नाम शुभम ले रहे थे. उस इनपुट के आधार पर ही पुलिस ने अपने डेटा में सभी शुभम नाम के आरोपियों को चिन्हित किया और फिर उनसे पूछताछ हुई. उस जांच के बाद पुलिस ने चोरी करने वाले शुभम को गिरफ्तार कर लिया. शुभम के बाद पुलिस ने उसके दो साथी आसिफ और मोहम्मद शरीफुल मुल्ला को भी गिरफ्तार कर लिया.

शुभम ने पुलिस को बताया कि वो जेल में ही आसिफ से मिला था और तभी साथ में चोरी की वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई थी. ये भी बताया गया कि शुभम को अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करना था, ऐसे में उसने जल्दी पैसे कमाने के लिए चोरी का सहारा लिया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement