बेटे की ट्यूशन टीचर से कारोबारी को प्यार, फिर अवैध संबंध छुपाने के लिए रची ये खौफनाक साजिश

दिल्ली के कारोबारी कपिल गुप्ता ने बेटे के ट्यूशन टीचर से अवैध संबंध बनने के बाद अपनी पत्नी सुनैना गुप्ता, और दो घरेलू सहायक राजकिशोर यादव, सचिन देवल के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी और लाश को अलवर में फेंक कर वापस लौट गए.

Advertisement
इसी गाड़ी से कारोबारी ने लाश को लगाए ठिकाने इसी गाड़ी से कारोबारी ने लाश को लगाए ठिकाने

संतोष शर्मा

  • अलवर,
  • 23 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST
  • ट्यूशन टीचर से कारोबारी को हुआ प्यार, शादी का बनाया दबाव तो कर दी हत्या
  • दिल्ली का मामला, अलवर पुलिस ने कारोबारी, उसकी पत्नी और नौकरों को किया गिरफ्तार

राजस्थान के अलवर में एक महिला की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामले में पुलिस ने दिल्ली के बड़े कपड़ा कारोबारी को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक जिस महिला की हत्या की गई है उससे कोराबीर के अवैध संबंध थे और वो उसके बेटे को ट्यूशन पढ़ाने जाती थी. मृतक महिला की पहचान प्रियंका बहल के रूप में हुई है जो दिल्ली के गांधी नगर की रहने वाली थी.

Advertisement

दरअसल 16 मार्च को अलवर के ततारपुर थाने में सूचना मिली की इन्द्रा बस्ती के पास पुलिया के नीचे एक बोरे में लाश पड़ी हुई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिया के नीचे कचरे के ढेर के पास एक सफेद प्लास्टिक में अज्ञात महिला की लाश मिली.

मेडिकल जांच में पता चला कि मृतक महिला का शव 4-5 दिन पुराना था.  हत्या की इस गुत्थी को सुलझाने के लिए आला अधिकारियों ने पुलिस की एक टीम गठित की और जांच शुरू की. काफी जांच पड़ताल के बाद महिला की पहचान 29 साल के प्रियंका बहल के रूप में हुई जो दिल्ली के गांधी नगर की  रहने वाली थी.

पुलिस ने जब जानकारी इकट्ठा की तो पता चला की प्रियंका गांधीनगर में बैंक से पैसे निकलवाने के बाद वापस घर नहीं लौटी थी. पुलिस की टीम को तकनीकी विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज, बीटीएस डाटा, और अन्य संसाधनों की मदद से लाश को ठिकाने लगाने के लिए इस्तेमाल की गई कार का पता चल गया. 

Advertisement

पुलिस को इसकी भी भनक लग गई कि हत्या दिल्ली में करके यहां लाश को ठिकाने लगाया गया है. इसके बाद राजस्थान की पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से आनंद बिहार, गांधी नगर, करावल नगर, गाजियाबाद में दबिश दी और  हत्या के आरोपी कपिल गुप्ता, सुनैना गुप्ता, राज किशोर, और सचिन को गिरफ्तार कर लिया.

जब आरोपियों से पुलिस ने इस हत्या को लेकर पूछताछ शुरू की तो पता चला कि मृतक महिला प्रियंका ट्यूशन टीचर थी और कारोबारी कपिल गुप्ता के घर पर बच्चों को पढ़ाने  जाती  थी. इसी दौरान कपिल गुप्ता से उसकी नजदिकियां बढ़ गई और उनके बीच अवैध संबंध भी बन गया.

इसके बाद प्रियंका कारोबारी कपिल पर शादी का दबाव बनाने लगी जबकि वो पहले से ही शादीशुदा था. इस दौरान कारोबारी पर महिला दबाव बनाकर 50 लाख रुपए की मांग करने लगी जिसके बाद ब्लैकमेल होने पर कपिल गुप्ता ने परिवार और नौकरों के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रच दी. 

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement