दिल्ली: 7 साल की बच्ची के रेप का आरोपी गिरफ्तार, 100 से ज्यादा CCTV फुटेज से मिला था सुराग

दिल्ली में 7 साल की बच्ची से रेप के मामले में एक आरोपी को रोहतक से गिरफ्तार कर लिया है. मामले में जांच के दौरान पुलिस ने कुल 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को खंगाला था. आरोपी तो उसके पकड़े जाने की कोशिशों की भनक लग चुकी थी, इसलिए वह दिल्ली से भाग निकला था.

Advertisement
Rape Accused arrested Rape Accused arrested

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST
  • 7 साल की बच्ची से रेप का आरोपी गिरफ्तार
  • भागकर रोहतक पहुंचा था बलात्कारी

दिल्ली की मध्य जिला पुलिस ने 7 साल से बच्ची के रेप के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने 20 साल के आरोपी सूरज को रोहतक जिले के कलानौर गांव से गिरफ्तार किया.

पुलिस के मुताबिक वह आरोपी तक 36 घंटे में पहुंच सकी क्योंकि इसके लिए 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई थी. यहीं से पुलिस को आरोपी की एक फोटोग्राफ मिली. लेकिन फोटोग्राफ की जांच के दौरान भी पुलिस को कोई खास सुराग नहीं मिला.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक उनकी कई टीमें लगातार आरोपी की तलाश में जुटी हुई थीं. तभी उन्हें जानकारी मिली कि आरोपी दिल्ली से बाहर भाग चुका है और फिर पुलिस ने अपनी जांच के दायरे को बढ़ाया और आरोपी को हरियाणा के रोहतक जिले के गांव कलानौर से गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस का कहना है कि आरोपी को संदेह हो गया था कि पुलिस उसकी तलाश में है इसलिए वह दिल्ली से भाग निकला. लेकिन पुलिस को उसका सुराग मिल चुका था और पुलिस ने उसे रोहतक से गिरफ्तार कर लिया.

जांच के दौरान पुलिस को पता लगा कि आरोपी सूरज के खिलाफ ख्याला थाने में छेड़खानी और पोक्सो एक्ट के तहत एक और एफआईआर दर्ज है, जिसमें वह गिरफ्तार भी हो चुका था. सीसीटीवी की जांच के दौरान पुलिस को पता लगा कि पीड़ित बच्ची से पहले उसने दो और बच्चों को अपने जाल में फंसाने की कोशिश की लेकिन वह बच्चे किसी तरीके से बच निकले थे. 

Advertisement

बता दें कि यह वारदात 22 अक्टूबर की शाम दिल्ली के रंजीत नगर इलाके की है. जहां पर आरोपी ने 7 साल की बच्ची को अपने जाल में फंसाया और फिर उसके साथ गलत हरकत करके मौके से फरार हो गया था. पीड़ित बच्ची फिलहाल अस्पताल में भर्ती है. दिल्ली महिला आयोग ने इस मामले में दिल्ली पुलिस को एक नोटिस जारी कर जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement