ट्रैक्टर रैली हिंसा: बुराड़ी में पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

गणतंत्र दिवस के दिन भीड़ बुराड़ी में आउटर रिंग रोड पर जबरन बैरिकेड तोड़कर मजनू के टीले होते हुए लालकिला पहुंच गई थी. बुराड़ी में रोकने पर कुछ उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया था.

Advertisement
गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले पर हिंसा हुई थी (फाइल फोटो) गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले पर हिंसा हुई थी (फाइल फोटो)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली ,
  • 13 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST
  • गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर रैली में हुई थी हिंसा
  • बुराड़ी में कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पर किया था हमला

26 जनवरी को लाल किले पर हुई घटना के बाद से ही दिल्ली पुलिस हिंसा के आरोपियों की तलाश कर रही है. बीते दिनों दिल्ली पुलिस ने कुछ आरोपियों के फोटो भी जारी किए थे. इसी बीच दिल्ली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. दिल्ली पुलिस ने उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी क्षेत्र में हुई हिंसा के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

इन तीन आरोपियों की पहचान सुखमित सिंह, हरविंदर सिंह, गुरदीप सिंह के रूप में हुई है. सुखमित सिंह की उम्र 35 वर्ष है और वो दिल्ली के हरिनगर का रहने वाला है. गुरदीप सिंह भी दिल्ली के हरिनगर का ही रहने वाला है. वहीं तीसरा आरोपी हरविंदर सिंह दिल्ली के लिबासपुर का रहने वाला है. इन तीनों की पहचान घटना के दिन के सीसीटीवी फुटेज से की गई है.

बता दें कि गणतंत्र दिवस के दिन भीड़ बुराड़ी में आउटर रिंग रोड पर जबरन बैरिकेड तोड़कर मजनू के टीले होते हुए लालकिला पहुंच गई थी. बुराड़ी में रोकने पर कुछ उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया था. बुराड़ी में पुलिसकर्मियों पर हुए हमले के आरोप में अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

गौरतलब है कि तीनों कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में एक ट्रैक्टर रैली आयोजित की थी. जिसके लिए सरकार द्वारा एक तय रूट दिया गया था लेकिन कुछ उपद्रवियों द्वारा उस तय रूट को तोड़कर दिल्ली के लाल किले की तरफ रुख करने की कोशिश की गई. जब पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश की तो वे हिंसक हो गए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement