दिल्ली: बदमाश को सरेआम गोलियों से भूना, तीन बाइक पर आए थे गुंडे

मृतक की शिनाख्त मो. फरमान (23 साल) के रूप में हुई है. तीन बाइक पर सवार आधा दर्जन बदमाशों ने फरमान को बेहद नजदीक से आकर चार गोलियां मारीं हैं. वारदात को अंजाम देने के तुरंत बाद ही आरोपी मौके से फरार हो गए. मामला पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके का है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली ,
  • 09 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 10:43 PM IST
  • हत्या को अंजाम देने के बाद से फरार हैं अज्ञात बदमाश
  • मृतक भी रहा है बड़ा अपराधी
  • मामला रंजिश का माना जा रहा है

पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी है. मृतक की शिनाख्त मो. फरमान (23 साल) के रूप में हुई है. तीन बाइक पर सवार आधा दर्जन बदमाशों ने फरमान को बेहद नजदीक से आकर चार गोलियां मारीं हैं. वारदात को अंजाम देने के तुरंत बाद ही आरोपी मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल फरमान को एलबीएस अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि फरमान वेलकम इलाके का घोषित बदमाश था. पुलिस रंजिश समेत अलग-अलग एंगल के साथ इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक फरमान अपने परिवार के साथ वेलकम इलाके में रहता था. इसके परिवार में पिता मोहम्मद शकील व अन्य सदस्य हैं.

बृहस्पतिवार शाम करीब सात बजे फरमान किसी काम से मंडावली इलाके में आया था. इस बीच जैसे ही वह मदर्स कांवेंट स्कूल, बुद्धा मार्ग के पास पहुंचा. अचानक तीन बाइकों पर सवार आधा दर्जन बदमाशों ने उसे घेर लिया. बदमाशों ने पिस्टल निकालकर उस पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया.

आधा दर्जन बदमाशों को देख मौके पर ही अफरा-तफरी मच गई. वारदात के बाद बदमाश बड़े ही आराम से मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने मामले की खबर पुलिस को दी. जिसके बाद आनन-फानन में फरहान को अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल पहुंचने पर फरमान को मृत घोषित कर दिया गया.

Advertisement

पुलिस आशंका जता रही है कि फरमान को यहां जानबूझकर बुलाया गया होगा, इसके बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement