राजस्थान: डांस टीचर ने नाबालिग से किया रेप, गर्भवती होने पर पर‍िजनों को चला पता

पेट दर्द होने पर 13 साल की मासूम को उसके पर‍िजन डॉक्टर को द‍िखाने ले गए. डॉक्टर ने जब गर्भवती होने की बात बताई तो पर‍िजनों के पैरों तले जमीन ख‍िसक गई. तब मासूम ने बताया क‍ि डांस टीचर ने उसके साथ रेप क‍िया है.

Advertisement
Representative image Representative image

राम प्रसाद मेहता

  • बारां ,
  • 05 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:22 PM IST
  • डांस टीचर ने स्टूडेंट के साथ क‍िया रेप
  • पेट दर्द होने पर डॉक्टर को द‍िखाया तो न‍िकली गर्भवती

राजस्थान में बारां कोतवाली थाना क्षेत्र की निवासी 13 वर्षीय एक नाबालिग किशोरी के साथ रेप  मामला सामने आया है. रेप के बाद पीड़िता गर्भवती भी हो गई.

डर से सहमी बच्ची ने परिजनों को घटना के बारे में नहीं बताया. डॉक्टर को दिखाने पर मामला सामने आया है. महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक विनीत बंसल  ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र की एक मह‍िला ने रिपोर्ट दी है जिसमें बताया है कि उसकी करीब 13 वर्षीय नाबालिग बेटी है. उसके पेट दर्द होने पर डॉक्टर को दिखाया. ऐसे में प्राथमिक जांच में नाबालिग बच्ची के गर्भवती होने की बात सामने आई. इस पर परिजनों ने पीड़िता से पूछताछ की.

नाबाल‍िग को धमकाकर करता रहा रेप 

तब नाबालिग बच्ची ने बताया कि वह शहर की एक डांस क्लासेज पर डांस सीखने के लिए जाती थी जहां डांस प्रशिक्षण देने वाले धर्मेंद्र कुशवाहा ने कुछ माह पहले नाबालिग को धमकाकर उसके साथ ज्यादती कर दी और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी.

इसके बाद भी नाबालिग को धमकाकर कई बार रेप क‍िया गया. इसके बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. डर सी सहमी नाबालिग ने किसी को नहीं बताया. पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर आरोपी धर्मेंद्र कुशवाह के खिलाफ पॉक्सो एक्ट व रेप का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement