छत्तीसगढ़ पुलिस के 34 वर्षीय एक कांस्टेबल ने अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर खुदकुशी की कोशिश की है. उसे गंभीर हालत में रायगढ़ के मेट्रो अस्पताल ले जाया गया, लेकिन नाजुक स्थिति को देखते हुए बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सनी मालाकार नामक कांस्टेबल रायगढ़ में सिटी कोतवाली पुलिस स्टेशन में तैनात है. रविवार की दोपहर पुलिस स्टेशन कैंपस में स्थित अपने आवास पर उसने अपने सर्विस राइफल से गोली खुद को गोली मार ली. वो नाइट शिफ्ट करके घर लौटा था.
रायगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम ने कहा कि कांस्टेबल के सीने के बाईं ओर गंभीर चोटें आई है. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे लेकर अस्पताल पहुंची. उसके पिता त्रिलोचन मालाकार पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उपनिरीक्षक के पद पर पदस्थ हैं.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि सनी मालाकार शादीशुदा है. वो पारिवारिक झगड़े की वजह से कुछ समय से परेशान चल रहा था. इसे लेकर मानसिक अवसाद में था. उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
बताते चलें कि इसी साल फरवरी में छत्तीसगढ़ में एक मंत्री के बंगले में तैनात कांस्टेबल ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी. मृतक रायपुर जिले में राज्य के एक मंत्री के बंगले पर तैनात था. वो छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) में कांस्टेबल के पद पर तैनात था. उसका नाम रोहित सलामे था.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि ये घटना गंज थाने की सीमा में स्टेशन रोड पर राज्य के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री दयालदास बघेल के आधिकारिक आवास पर देर रात दो बजे हुई. रोहित सलामे सीएएफ की पहली बटालियन की 'ई' कंपनी में कांस्टेबल था.
रोहित सलामे बालोद जिले का रहने वाला है. वो 25 दिनों की छुट्टी पर रहने के बाद एक सप्ताह पहले ही ड्यूटी पर लौटा था. उसकी खुदकुशी के बाद मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था. वैसे इस तरह के ज्यादातर मामले कड़ी ड्यूटी और पारिवारिक वजहों से ज्यादा सामने आते हैं.
aajtak.in