7 साल की बच्ची से ननिहाल में गैंगरेप, नाना-मामा अरेस्ट, ममेरा भाई भी धरा गया

यह वारदात चेन्नई के मडिपक्कम की है. जहां पीड़ित बच्ची की मां ने महिला थाने में जानकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. घटना 2 अगस्त की बताई जा रही है. दरअसल, उस दिन बच्ची के 62 वषीय नाना उनके घर आए और अपनी बेटी की इजाजत से अपनी नातिन को साथ ले गए.

Advertisement
पीड़ित बच्ची की मां ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी पीड़ित बच्ची की मां ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी

अक्षया नाथ

  • चेन्नई ,
  • 11 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST
  • 7 साल की नातिन को घर ले गया था नाना
  • ननिहाल में तीन लोगों ने किया बच्ची से बलात्कार
  • आरोपी नाबालिग ममेरे भाई को कोर्ट ने सुधार केंद्र भेजा

चेन्नई में बलात्कार की एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां पुलिस ने एक परिवार के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इन तीनों पर एक सात साल की मासूम बच्ची के साथ बलात्कार करने का आरोप है. इस मामले में पीड़ित बच्ची की मां ने थाने जाकर एफआईआर दर्ज कराई है. 

यह वारदात चेन्नई के मडिपक्कम की है. जहां पीड़ित बच्ची की मां ने महिला थाने में जानकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. घटना 2 अगस्त की बताई जा रही है. दरअसल, उस दिन बच्ची के 62 वषीय नाना उनके घर आए और अपनी बेटी की इजाजत से अपनी नातिन को साथ ले गए. पुलिस ने बताया कि अपनी नातिन को घर ले जाने के बाद उसके नाना, उसके 42 वर्षीय मामा और 17 वर्षीय ममेरे भाई ने उसके साथ बलात्कार किया.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, इस घिनौनी वारदाता का खुलासा तब हुआ, जब बच्ची ने ननिहाल से वापस आकर अपनी मां को सारी आपबीती सुनाई. बच्ची की बात सुनकर मां के पैरों तले से जमीन खिसक गई. वो फौरन बच्ची को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंची और वहां उसका मेडिकल कराया. 

इसे भी पढ़ें-- दो बहनों से गैंगरेप कर पिलाया जहर, लेकिन परिजनों ने दी 'सांप काटने' वाली थ्योरी

इसके बाद महिला अपनी 7 साल की पीड़ित बेटी को लेकर महिला पुलिस थाने पहुंची और वहां सारी घटना की जानकारी देते हुए तहरीर दी. महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में आरोपी रिश्तेदारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.

इसके बाद पुलिस ने पीड़ित बच्ची के नाना और मामा  को गिरफ्तार कर लिया. बाद में उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया. जबकि आरोपी नाबालिग ममेरे भाई को हिरासत में लेकर पुलिस ने जुवानाइल कोर्ट में पेश किया. वहां से उसे बाल सुधार केंद्र भेज दिया गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement