आगरा: तीन तलाक और छह निकाह करने वाले पूर्व मंत्री की अग्रिम जमानत की सुनवाई टली

तीन तलाक के मामले में फरार चल रहे पूर्व मंत्री चौधरी बशीर की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है. तीन तलाक के मामले में आरोपी पूर्व मंत्री चौधरी बशीर के अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र पर बुधवार को सुनवाई नहीं हो सकी. अब अगली सुनवाई 16 अगस्त को होगी.

Advertisement
पूर्व मंत्री चौधरी बशीर - (फाइल फोटो) पूर्व मंत्री चौधरी बशीर - (फाइल फोटो)

अरविंद शर्मा

  • आगरा ,
  • 12 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:25 PM IST
  • चौधरी बशीर की जमानत याचिक की तारीख टली
  • 16 अगस्त को जमानत पर होगी सुनावाई
  • चौधरी बशीर पर तीन तलाक का मुकदमा

आगरा में तीन तलाक के मामले में फरार चल रहे पूर्व मंत्री चौधरी बशीर की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है. तीन तलाक के मामले में आरोपी पूर्व मंत्री चौधरी बशीर के अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र पर बुधवार को सुनवाई नहीं हो सकी. जिला जज नलिन कुमार श्रीवास्तव ने 16 अगस्त को सुनवाई की अगली तारीख सुनिश्चित की है. चौधरी बशीर की पत्नी नगमा ने चौधरी बशीर के खिलाफ थाना मंटोला में मुकदमा दर्ज कराया है. इसके बाद से चौधरी बशीर फरार हैं. आरोपी छह शादियां कर चुका है. 

Advertisement

तीन तलाक मामले में चौधरी बशीर की बढ़ीं मुश्किलें

नगमा की शादी 11 नवंबर 2012 को चौधरी बशीर के साथ हुई थी. नगमा का आरोप है कि तीन साल से वो अपने दोनों बच्चों के साथ मायके में रह रही है.  31 जुलाई को उसने थाना मंटोला में चौधरी बशीर के खिलाफ तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कराया था.  अब इस पूरे मामले की सुनवाई 16 अगस्त को की जाएगी. 

इस मामले की सुनवाई 16 अगस्त को होगी

मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी थी, लेकिन चौधरी बशीर घर से फरार हो गया था.  उधर, आरोपी की ओर से अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में प्रार्थनापत्र दिया गया.  इसमें कहा गया है कि उसने कोई अपराध नहीं किया है. उसे झूठे मामले में फंसाया जा रहा है. 

Advertisement

16 अगस्त को होगी जमानत पर सुनवाई 

बुधवार को अग्रिम जमानत प्रार्थनापत्र पर सुनवाई हुई. नगमा के अधिवक्ता विजय आहूजा और साजिद ए कुरैशी ने कोर्ट में प्रार्थनापत्र देकर कहा कि चौधरी बशीर के शपथपत्र के जवाब में प्रति शपथपत्र दाखिल करना चाहते हैं. इसके लिए समय दिया जाए.  इस पर कोर्ट ने 16 अगस्त की तारीख नियत की है.

ये भी पढ़े


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement