MP: बड़े भाई का पक्का मकान बनना बर्दाश्त नहीं हुआ, पीट-पीटकर मार डाला

MP News: मध्य प्रदेश के रीवा में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत मकान बनने के विवाद में दो छोटे भाइयों ने अपने बड़े भाई को पीट-पीट कर मार डाला.

Advertisement
मृतक मुन्नीलाल के परिजन मृतक मुन्नीलाल के परिजन

विजय कुमार विश्वकर्मा / रवीश पाल सिंह

  • रीवा,
  • 09 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:41 PM IST
  • सगे भाई बन गए बड़े भाई के दुश्मन
  • कर दी बड़े भाई की हत्या

MP News: मध्य प्रदेश के रीवा में पक्का मकान बनने से एक शख्स के उसके दो छोटे भाई ही दुश्मन बन गए.  प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत मकान बनने के विवाद में दो लोगों ने बड़े भाई को पीट-पीट कर मार डाला. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

मामला गढ़ थाना इलाके में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान स्वीकृत हुआ तो मुन्नीलाल साकेत की खुशी का ठिकाना ना रहा. लेकिन क्या पता था कि यही खुशी उसकी मौत की वजह बन जाएगी.  मुन्नीलाल के नाम आवास स्वीकृत होना सगे छोटे भाई गोविंद और दशरथ को नागवार गुजरा. तीनों भाइयों के बीच अक्सर झगड़े होने लगे.

Advertisement

मामला तहसील कोर्ट तक पहुंच गया. लेकिन विवाद थमने के बजाय और तूल पकड़ता चला गया. 3 अप्रैल को आवास निर्माण को लेकर तीनों भाइयों में जमकर विवाद हुआ और दो छोटे भाइयो ने मिलकर बड़े भाई की जमकर पिटाई कर दी. लाठी-डंडों से पिटाई के वजह से मुन्नीलाल को गंभीर चोटें आईं और उसके सीने और हाथ की हड्डियां फैक्चर हो गईं.

घटना के बाद मुन्नीलाल को उसके परिजानों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगेव में भर्ती कराया. जहां से उसे प्राथमिक उपचार देकर डिस्चार्ज कर दिया गया लेकिन मुन्नीलाल की हालत नाजुक थी. इसके बाद परिजनों ने उसे प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया लेकिन यहां भी उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो इलाज के लिए प्रयागराज लेकर भागे..

लेकिन मुन्नीलाल की इलाज के दौरान प्रयागराज में मौत हो गई. इसके बाद परिजन उसके शव लेकर थाने पहुंच गए और जमकर हंगामा किया. लिहाजा, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी गोविंद साकेत और दशरथ साकेत को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement