धनबाद: बाइक सवार बदमाशों ने रेलवे ठेकेदार को दिनदहाड़े दौड़ा-दौड़ाकर मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

धनबाद में बाइक सवार बदमाशों ने रेलवे ठेकेदार को गोली मार दी. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Advertisement
घटना के बाद रेलवे ठेकेदार को अस्पताल ले जाया गया घटना के बाद रेलवे ठेकेदार को अस्पताल ले जाया गया

सिथुन मोदक

  • धनबाद,
  • 02 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST
  • रेलवे ठेकेदार बबलू सिंह को मारी गोली
  • आनन-फानन में ले जाया गया अस्पताल

धनबाद में शनिवार को रेलवे ठेकेदार को  दिनदहाड़े गोली मारने का मामला सामने आया है. घटना धनबाद झरिया के जामाडोबा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. जानकार के मुताबिक अपराधियों ने रेलवे ठेकेदार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की.

वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटनास्थल पर भीड़ एकत्र हो गई. घायल ठेकेदार को लोगों ने तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया. लेकिन डॉक्टरों ने इलाज के दौरान घायल को मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक रेलवे ठेकेदार बबलू सिंह को फुलबंगला रेलवे फाटक के पास बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. अपराधियों के दुस्साहस का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब रेलवे ठेकेदार अपनी जान बचाकर भाग रहा था तो अपराधी उसका पीछा कर फायरिंग करते रहे.

बता दें कि सरेआम फायरिंग और मर्डर के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई है. बता दें कि दो बाइक सवार आए थे. वारदात के अंजाम देने के बाद झरिया की ओर निकल भाग गए. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. बता दें कि ठेकेदार धनबाद के कुसुमबिहार का रहने वाला है.मामले की छानबीन जारी है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement