बिजनौर: फेसबुक पोस्ट लिख चंपत राय पर लगाए आरोप, भाई ने 3 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया केस

बिजनौर में राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के भाई ने अपने शहर के तीन लोगों के खिलाफ, फेसबुक पोस्ट करने के आरोप में केस दर्ज कराया है. पुलिस ने उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Advertisement
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय (फाइल-पीटीआई) श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय (फाइल-पीटीआई)

संजीव शर्मा

  • बिजनौर,
  • 19 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:24 AM IST
  • जमीन घोटाले में सामने आया चंपत राय का नाम
  • फेसबुक पोस्ट पर फूटा चंपत राय के भाई का गुस्सा
  • किया पुलिस केस, छवि खराब करने का लगाया आरोप

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के भाई ने अपने ही शहर में रहने वाले तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि इन तीनों लोगों ने फेसबुक पोस्ट लिखकर चंपत राय की छवि खराब की है. पुलिस ने उनके भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में कथित जमीन घोटाले के आरोपों के बाद से ही चंपत राय चर्चा में हैं. चंपत राय के शहर नगीना के रहने वाले विनीत नारायण ने 2 दिन पहले मुख्यमंत्री योगी के नाम एक फेसबुक पोस्ट लिखी. उन्होंने आरोप लगाया था कि राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अपने भाइयों के साथ मिलकर इंडोनेशिया में रहने वाली एक महिला की गौशाला की जमीन पर कब्जा कर लिया है.

Advertisement

इस जमीन की कीमत 50 करोड़ के आसपास है. महिला प्रशासन से अपनी शिकायत कर चुकी है लेकिन चंपत राय के दबाव में कोई भी अधिकारी इस महिला की मदद करने को तैयार नहीं है.

 चंपत राय बोले- अयोध्या में राम मंदिर बनने में लगेंगे 36 से 40 महीने
 

जमीन कब्जाने के आरोप पर फूटा गुस्सा!

आरोप है कि चंपत राय ने अपने भाई के जरिए करोड़ों की जमीन पर कब्जा किया है. इसी आरोप से नाराज होकर चंपत राय के भाई संजय बंसल ने शनिवार को नगीना थाने में विनीत नारायण, अलका लाहोटी और रजनीश सिंह के खिलाफ तहरीर दी है.

चंपत राय के भाई ने तीनों आरोपियों पर गाली-गलौज करने और गलत आरोप गढ़कर बदनाम करने का आरोप लगाया है. उन्होंने अपनी तहरीर में लिखा है कि इससे उनके परिवार की छवि को नुकसान पहुंचा है. ऐसे पोस्ट से समाज में अशांति पैदा हो सकती है.

Advertisement
पुलिस को दी गई तहरीर.

इन धाराओं के तहत केस दर्ज!
पुलिस ने चंपत राय के भाई संजय बंसल की तहरीर के आधार पर विनीत नारायण, अलका लाहोटी, और रजनीश सिंह के खिलाफ आईपीसी की कई संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. जांच अधिकारी विनय कुमार को इस पूरे मामले की जांच सौप दी है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
 


 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement