पत्नी ने सुपारी देकर करवा दी पति की हत्या, दूसरे ही दिन हत्या की खुशी में प्रेमी से मांगा गिफ्ट

बिहार के पूर्णिया (Bihar Purnia) जिले में एक दवा व्यापारी की पत्नी ने दवा व्यापारी की हत्या करवा दी. महिला ने अपने पति की हत्या इसलिए कराई कि वह अपने प्रेमी के साथ रह सके. पुलिस ने बताया कि महिला ने हत्या के दूसरे दिन अपने प्रेमी से हत्या की खुशी में ​गिफ्ट मांग लिया.

Advertisement
पत्नी ने सुपारी देकर पति की करवा दी हत्या. (Photo: Aajtak) पत्नी ने सुपारी देकर पति की करवा दी हत्या. (Photo: Aajtak)

सुजीत झा

  • पूर्णिया,
  • 23 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST
  • बिहार के पूर्णिया जिले का मामला
  • अवैध संबंध के चलते दिया वारदात को अंजाम

बिहार के पूर्णिया से पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अवैध संबंध के चलते साजिश रचकर अपने पति की हत्या कराई. जिसके बाद हत्या की खुशी में उसने अपने प्रेमी से गिफ्ट भी मांगा. इस घटना के खुलासे के बाद पूर्णिया जिले में यह मामला सुर्खियों में है.

क्या है पूरा मामला

Advertisement

यह मामला पूर्णिया जिले के मरंगा थाना के सत्संग मंदिर के पास का बताया जा रहा है. यहां 31 दिसंबर की रात दवा व्यापारी मोहन चंद्र दास की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसके बाद इस मामले की रिपोर्ट अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज की गई थी. दवा व्यापारी से मामला जुड़ा होने की वजह से एसपी दयाशंकर ने जांच के लिए SIT का गठन किया. सदर DSP सुरेंद्र कुमार सरोज के नेतृत्व में पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. इस हत्याकांड से जुड़े शुरुआती साक्ष्यों के आधार पर घटना में शामिल शूटर रमन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

शूटर ने खोले हत्या के राज

शूटर रमन से जब पुलिस ने पूछताछ की, तब मामले का खुलासा हुआ. शूटर के मुंह से हत्याकांड की पूरी कहानी सुनकर पुलिस के होश उड़ गए. डीएसपी सुरेंद्र कुमार सरोज ने कहा कि पुलिस ने व्यापारी की पत्नी चुमकी दास, उसके प्रेमी आयुष कुमार और शूटर रमन कुमार के साथ मनीष कुमार और गौरव कुमार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद कड़ाई से पूछताछ में खुलासा हुआ कि व्यापारी की पत्नी चुमकी दास और आयुष कुमार का चार साल से अवैध संबंध (illicit relationship) था. इसे लेकर व्यापारी लगातार आपत्ति जता रहा था. पति की वजह से चुमकी खुलकर आयुष के साथ नहीं रह पा रही थी.

Advertisement

पत्नी ने रची हत्या की साजिश

दवा व्यापारी की पत्नी चुमकी दास ने अपने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली. इसके लिए शूटर रमन को 5 लाख रुपये की सुपारी दी. 31 दिसंबर की रात जैसे ही मोहन दास अपनी दवा की दुकान से निकलकर घर जाने लगा, सत्संग मंदिर के पास अपराधियों ने उसे गोली मार दी. परिजन  उसे पूर्णिया मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. DSP सुरेंद्र कुमार सरोज ने कहा कि 31 दिसंबर को हत्या हुई और व्यापारी की पत्नी ने एक जनवरी को अपने प्रेमी से हत्या की खुशी का गिफ्ट मांग लिया.

पुलिस ने सभी को भेजा जेल

हत्याकांड में शामिल सभी पांच अपराधियों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. पूरे मामले का खुलासा होने के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हैं. पुलिस ने इस घटना में इस्तेमाल की गईं तीन बाइक और मोबाइल बरामद कर लिया है. सुपारी के लिए दिए गए 54 हजार रुपये भी बरामद कर लिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement