बिहार: दारोगा का महिला के साथ अश्लील ऑडियो वायरल, हुआ गिरफ्तार

बिहार के रोहतास जिले के संझौली थाना क्षेत्र की एक महिला से केस के सिलसिले में बातचीत के दौरान थानाध्यक्ष केएन यादव के अश्लील व्यवहार का ऑडियो वायरल हुआ है. एसपी के निर्देश पर धरमपुरा ओपी के प्रभारी दारोगा कामेश्वर नारायण यादव को संझौली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
दरोगा ने की महिला से अश्लील बात (फोटो आजतक) दरोगा ने की महिला से अश्लील बात (फोटो आजतक)

मनोज कुमार सिंह

  • सासाराम ,
  • 12 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST
  • दारोगा का अश्लील ऑडियो वायरल
  • आरोपी दारोगा को गिरफ्तार किया गया
  • महिला के साथ बार-बार कर रहा था गलत व्यवहार

बिहार में पुलिस की वर्दी एक बार फिर दागदार हुई है. सिवान जिले के बाद रोहतास ज‍िले में भी एक आशिक मिजाज दारोगा का ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो एक महिला से अश्लील बातें कर रहे हैं. रंगीन मिजाज दारोगा का यह अश्लील ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. इस ऑड‍ियो में रोहतास जिले के संझौली थाना क्षेत्र के तत्कालीन थाना प्रभारी केएन यादव इश्क फरमाते सुनाई दे रहे हैं. वो भी एक पीड़ित महिला से जो एक केस के सिलसिले में प्रभारी से न्याय की उम्मीद से गई थी. 

Advertisement

बातचीत के दौरान थानाध्यक्ष केएन यादव के अभद्र व्यवहार के वायरल ऑडियो पर रोहतास एसपी ने संज्ञान लिया है. एसपी के निर्देश पर धरमपुरा ओपी प्रभारी दारोगा कामेश्वर नारायण यादव को संझौली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 

दारोगा का अश्लील ऑडियो वायरल 

थानाध्यक्ष की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बिक्रमगंज डीएसपी राजकुमार ने बताया कि वायरल ऑडियो के आधार पर संझौली पुलिस द्वारा धरमपुरा थानाध्यक्ष को गिरफ्तार किया गया है. बहरहाल महिला से फोन पर अभद्र व्यवहार के वायरल ऑडियो के बाद एसपी के निर्देश पर धरमपुरा थानाध्यक्ष की गिरफ्तारी की खबर से पुलिस महकमा सकते में है एवं इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. 

महिला को कर रहा था प्रताड़ित

बता दें, बिहार पुलिस के मैनुयल के अनुसार किसी भी दर्ज प्राथमिकी पर मोबाइल नंबर देना जरूरी किया गया है. जांच में सहयोग और आसान हो इसके लिए. लेकिन एक मामले में महिला को अपना मोबाइल नंबर देना काफी भारी पड़ गया. क्योंकि तत्कालीन प्रभारी महोदय पीड़ित महिला से केस के सिलसिले में बात करने की बजाए उसकी मजबूरी का फायदा उठाने की कोशिश करने लगे. 

Advertisement

दारोगा हुआ गिरफ्तार 

संझौली थाना के एक मारपीट के मामले में अपना केस दर्ज कराने के लिए पीड़ित महिला कई दिनों तक थाना प्रभारी केएन यादव के पास जाती रही लेकिन थाना प्रभारी ने उसका केस ना दर्ज कर उसके दूसरे पक्ष से मामला दर्ज करा लिया. पीड़ित महिला की मदद के नाम पर उसे बहलाने और ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू किया. प्रभारी और पदाधिकारी समझ कर कुछ दिन तो महिला ने इनकी बातों को इग्नोर करती रही. लेकिन साहब ने जल्द ही फोन पर ही अपने मकसद को पीड़िता के सामने रख दिया.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement