बिहारः घर में घुसकर किया था MLA का मर्डर, अब बेटी का कन्यादान करने के लिए मिली परोल

4 जनवरी, 2011 को रूपम पाठक नाम की महिला ने पूर्णिया से बीजेपी के विधायक राजकिशोर केसरी के घर में घुसकर उनकी हत्या कर दी थी. रूपम पाठक ने विधायक राजकिशोर के पेट में चाकू घोंप दिया था.

Advertisement
रूपम पाठक को विधायक की हत्या के इल्जाम में उम्रकैद की सजा मिली है रूपम पाठक को विधायक की हत्या के इल्जाम में उम्रकैद की सजा मिली है

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:09 PM IST
  • साल 2011 में किया था बीजेपी विधायक का मर्डर
  • दिवंगत विधायक पर था यौन उत्पीड़न का आरोप
  • दोषी महिला को बेटी की शादी के लिए मिली परोल

बिहार के पूर्णिया से बीजेपी विधायक राजकिशोर केसरी की हत्या के जुर्म में उम्रकैद की सजा काट रही रूपम पाठक को देश की सबसे बड़ी अदालत ने पखवाड़े भर की परोल दे दी है. सुप्रीम कोर्ट में रूपम पाठक ने अपनी बेटी की शादी में शामिल होने के लिए परोल पर रिहाई की अर्जी दाखिल की थी.
 
रूपम पाठक की ओर से वरिष्ठ वकील राजेश खन्ना ने कहा कि उन्होंने अपनी अर्जी सीबीआई के वकील को भी सौंप दी है. जिस पर सीबीआई की ओर से एएसजी राजू ने कहा कि उन्हें इस पर कोई आपत्ति नहीं है. रूपम पाठक को बेटी के विवाह यानी कन्यादान की विधि में शामिल होने की इजाजत दी जा सकती है.

Advertisement

इस पर चीफ जस्टिस ने कहा कि मिस्टर राजू! आपने पहली बार ऐसे मामलों में हामी भरी है. इस पर मुस्कुराते हुए राजू ने कहा कि सचमुच कैदी की बेटी की शादी है. हमने पता कर लिया है. इसके बाद कोर्ट ने परोल पर रिहाई का आदेश जारी कर दिया.

इसे भी पढ़ें--- बम्हौर में बने तमंचे से हुआ था गुलशन कुमार का कत्ल, कभी अवैध हथियारों की फैक्ट्री था ये गांव 

ये था पूरा मामला
4 जनवरी, 2011 को रूपम पाठक नाम की महिला ने पूर्णिया से बीजेपी के विधायक राजकिशोर केसरी के घर में घुसकर उनकी हत्या कर दी थी. रूपम पाठक ने विधायक राजकिशोर के पेट में चाकू घोंप दिया था. दरअसल, दिवंगत विधायक केसरी पर एक लड़की का यौन शोषण करने का गंभीर आरोप था और पीड़ित लड़की रूपम पाठक की बेटी थी. इसी वजह से रूपम पाठक ने बेटी के उत्पीड़न का बदला लेने के लिए राजकिशोर केसरी की हत्या कर दी थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement