शराबबंदी वाले बिहार में जहरीली शराब का कहर, 5 की मौत

जानकारी मिली है कि देर शाम महादलित टोले में शराब पार्टी हुई थी. उस पार्टी में  8 -10 की संख्या में लड़कों ने शराब पी थी. शराब पीने के बाद से ही उन लड़कों की तबीयत अचानक से बिगड़ गई.

Advertisement
बिहार में जहरीली शराब का कहर (सांकेतिक फोटो) बिहार में जहरीली शराब का कहर (सांकेतिक फोटो)

संदीप आनंद

  • हाजीपुर,
  • 26 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST
  • बिहार में जहरीली शराब का कहर
  • पांच लोगों ने तोड़ दिया दम
  • यूपी में भी आठ लोगों ने गंवाई जान

बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने शराबबंदी को काफी सख्ती से लागू किया हुआ है. दावे होते हैं कि राज्य में इस मुहिम के सकारात्मक परिणाम दिख रहे हैं. लेकिन अब उसी शराबबंदी वाले बिहार में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों ने दम तोड़ दिया है. ये घटना जुड़ावनपुर थाने के हजपुरवा की है.

बिहार में जहरीली शराब का कहर

जानकारी मिली है कि देर शाम महादलित टोले में शराब पार्टी हुई थी. उस पार्टी में  8-10 की संख्या में लड़कों ने शराब पी थी. शराब पीने के बाद से ही उन लड़कों की तबीयत अचानक से बिगड़ गई. फिर कुछ घंटों में ही 2 की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य ने इलाज के दौरान आज सुबह पटना PMCH में दम तोड़ दिया. बाकी लोगों का भी अस्पताल में इलाज जारी है और पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

घटना की खबर पर प्रशासनिक अमले में हड़कंप है. पुलिस की टीम के साथ SDPO सदर और SDM ने वारदात वाली जगह का दौरा किया और मामले की जांच शुरू कर दी. 5 मौतों के बाद पुलिस इलाके में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. कई लोगों से सवाल-जवाब किए जा रहे हैं और 3 शराब तस्करों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

यूपी में भी आठ ने गंवाई जान

लेकिन इस मामले में पुलिस अभी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. अभी तक जहरीली शराब वाली बात को स्वीकार नहीं किया गया है. स्थानीय लोग जरूर जहरीली शराब को वजह मान रहे हैं, लेकिन पुलिस अभी कुछ भी बोलने से बच रही है. वैसे बिहार से पहले यूपी में भी जहरीली शराब का कहर देखने को मिला है. आगरा में जहरीली शराब की वजह से आठ लोगों की मौत हो गई है. मात्र 48 घंटों में इन लोगों ने दम तोड़ दिया.

Advertisement

इस घटना में जहरीली शराब वाली बात को प्रशासन ने स्वीकार नहीं किया है. स्थानीय जरूर पुलिस पर ही गंभीर आरोप लगा रहे हैं, लेकिन प्रशासन पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है. वहीं उनकी तरफ ये भी कहा जा रहा है कि ये मौतें ज्यादा शराब पीने की वजह से हुई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement