बिहार की राजधानी पटना (Patna Bihar) से सटे दानापुर के फुलवारी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां बेटे ने अपने पिता से गांजा पीने के लिए 100 रुपये मांगे थे. पिता ने पैसे नहीं दिए तो बेटे ने पिता की धारदार हथियार से हत्या कर दी. आरोपी ने अपने पिता का बेरहमी से गला काट दिया. सूचना पर फुलवारीशरीफ थाना पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पटना एम्स में भेज दिया. मृतक का नाम राजाराम चौहान और आरोपी बेटे का नाम धर्मवीर चौहान है.
जानकारी के अनुसार, फुलवारीशरीफ थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि कुछ दिन पहले ही एक मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद उसे उसके पिता ने छुड़ाया था. उसी आरोपी बेटे ने अपने पिता की गला काटकर हत्या (Murder) कर दी है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी स्मैक और गांजा पीता है. पिता बार-बार मना करते थे, लेकिन वो नहीं मान रहा था. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
नशे की आदत की वजह से पिता-पुत्र में होती रहती थी कहासुनी
स्थानीय लोगों ने बताया कि धर्मपुर गांव के रहने वाले राजाराम चौहान काफी शालीन व्यक्ति थे. उनका बेटा धर्मवीर हमेशा नशा करता था. उसे नशे की लत ऐसी लगी थी कि वो छोड़ नहीं रहा था. इसे लेकर पिता पुत्र में कहासुनी होती रहती थी. गुरुवार की सुबह धर्मवीर ने अपने पिता से गांजा पीने के लिए 100 रुपये की मांग की. पिता के इनकार करते ही धर्मवीर गुस्से में आ गया और उसने धारदार हथियार से हमला कर पिता की हत्या कर दी.
वारदात के बाद गांव में पसरा मातम
फुलवारीशरीफ पुलिस के मुताबिक, आरोपी को लोगों ने पकड़कर एक कमरे में बंद कर दिया था. सूचना के बाद पुलिस ने पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष रफीकुल रहमान ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि धर्मवीर नशेड़ी था. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और राजाराम के शव का पोस्टमॉर्टम (Post-mortem) हो रहा है. घटना के बाद गांव में मातम पसरा है.
मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर के नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के वेद नगर में रहने वाले शिक्षा विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी 70 वर्षीय मूलचंद की उनके बेटे ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. आरोपी अपने पिता से शराब के लिए रुपए को लेकर विवाद कर रहा था. मामले में नानाखेड़ा थाना पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. उसके खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया है.
दरअसल उज्जैन के वेद नगर निवासी एक युवक ने अपने पिता को लात घूंसों और डंडों से पीट-पीटकर मार डाला. मृतक 70 वर्षीय मूलचंद शिक्षा विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी थे. थाना प्रभारी ने बताया कि बेटा शराब पीने के लिए पिता से पैसे मांग रहा था. पैसे नहीं देने पर दोनों में विवाद हुआ और इस दौरान बेटे अजय ने अपने पिता को बुरी तरह पीटा, जिससे वह गंभीर घायल हो गए. परिजनों उन्हें अस्पताल ले गए, जहां उनकी मृत्यु हो गई. आरोपी अजय वर्मा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध किया है. नानाखेड़ा थाना प्रभारी ओपी अहीर ने बताया कि वेद नगर का मामला है. यह घटना बुधवार शाम 7:30 बजे की है.
सुजीत झा / रवीश पाल सिंह / संदीप कुलश्रेष्ठ