Bihar: कार में शराब की बोतलें, डॉगी भी पहुंच गया हवालात, जानें पूरा मामला

बिहार के बक्सर जिले में चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार से शराब के साथ दो लोगों को अरेस्ट कर लिया. उनके साथ एक जर्मन शेफर्ड कुत्ता भी था, जिसे पुलिस ने थाने में रखा है. पुलिस का कहना है कि कुत्ते की देखभाल करने में मशक्कत करनी पड़ रही है.

Advertisement
बक्सर के थाना परिसर में बैठा कुत्ता. (Photo: Aajtak) बक्सर के थाना परिसर में बैठा कुत्ता. (Photo: Aajtak)

पुष्पेंद्र पांडेय

  • बक्सर,
  • 15 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST
  • बिहार के बक्सर जिले का मामला
  • 'शराबबंदी कानून' ने कुत्ते को पहुंचाया हवालात

बिहार का शराबबंदी कानून एक कुत्ते को तब भारी पड़ गया, जब चेकिंग के दौरान एक कार में शराब पकड़ी गई. पुलिस ने कार के ड्राइवर के साथ कुत्ते को भी 'अरेस्ट' कर लिया. पुलिस ने कुत्ते को थाने में रखा है. पुलिस का कहना है कि कुत्ते की देखरेख में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. ये किसी की भाषा भी नहीं समझता है.

Advertisement

बक्सर के मुफसिल थाने में दर्ज FIR के अनुसार, बीते 6 जुलाई को गाजीपुर बॉर्डर के पास एक गाड़ी पकड़ी गई थी. इसमें रामसुरेश यादव और भुनेश्वर यादव के पास छह विदेशी शराब की बोतलें और एक जर्मन शेफर्ड कुत्ता मिला था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने शराब जब्त कर गाड़ी के ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति को जेल भेज दिया, जबकि कुत्ते को थाने में ही रख लिया.

हालांकि, बक्सर मुफासिल थाना प्रभारी का कहना है कि जानवर होने के कारण कुत्ता थाने में ही है. कुत्ते को पालने और पोसने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है. इसे रोज दूध और कार्नफ्लेक्स खिलाना पड़ता है. चूंकि ये केवल इंग्लिश भाषा ही समझता है, ऐसे में किसी की बात न ही सुनता है, न ही कुछ समझ पाता है.

जब लगता है कि इसे भूख लगी है तो खाना दे दिया जाता है. बहरहाल, शराब कानून की गिरफ्त में आने के कारण कुत्ता भी परेशानी झेल रहा है, क्योंकि मुफसिल थाने में उसे वह सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं, जो इसे मिलती रही हैं. यह खबर लोगों के लिए भी कौतूहल का विषय है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement