Bihar: तीन बाइक से पहुंचे 6 नकाबपोश, ज्वेलरी शॉप में घुसकर 5 मिनट में की दस लाख की लूट

बिहार के गोपालगंज जिले (Bihar Gopalganj) में एक ज्वेलरी शॉप में घुसकर छह बदमाशों ने 5 मिनट में दस लाख के जेवरात लूट लिए. बदमाश वारदात को अंजाम देकर हवाई फायरिंग करते हुए भागे तो लोगों ने पीछा किया. इस दौरान बदमाशों ने एक दुकानदार को गोली मार दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की.

Advertisement
सूचना के बाद मौके पर जांच करने पहुंची पुलिस. सूचना के बाद मौके पर जांच करने पहुंची पुलिस.

सुनील कुमार तिवारी

  • गोपालगंज,
  • 30 मई 2022,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST
  • बिहार के गोपालगंज जिले की घटना
  • पीछा किया तो एक दुकानदार को मारी गोली

Bihar News: बिहार के गोपालगंज जिले में बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप में लूट की घटना को अंजाम दिया. वारदात के बाद भाग रहे बदमाशों ने एक होटल दुकानदार को गोली मारकर जख्मी कर दिया. यह घटना मांझागढ़ थाना क्षेत्र की है. थाने से महज 500 गज की दूरी पर वारदात होने से व्यवसायियों में आक्रोश है. ज्वेलरी शॉप में लगे सीसीटीवी में पूरी वारदात कैद हो गई है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, मांझागढ़ थाने के नई बाजार में स्थित प्रयाग प्रसाद की ज्वेलरी शॉप पर 3 बाइक से 6 नकाबपोश लुटेरे पहुंचे. दुकान में घुसते ही उन्होंने बंदूक के बल पर दुकानदार और कर्मियों को बंधक बना लिया और सोने-चांदी के जेवरात और कैश बैग में भर लिया. महज 5 मिनट में दुकान से सोना-चांदी लूटने के बाद लुटेरे हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले. इस दौरान जब लोगों ने बदमाशों का पीछा किया तो उन्होंने एक होटल के दुकानदार सुनील साह को गोली मार दी.

बदमाशों की गोली से घायल होटल दुकानदार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. ज्वेलरी शॉप के मालिक प्रयाग प्रसाद के मुताबिक, करीब 10 लाख के जेवरात की लूट हुई है. सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने ज्वेलरी शॉप पहुंचकर जांच की और सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर अपराधियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि तकरीबन 10 लाख की लूट हुई है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement