एक ही फैमिली के 4 लोगों की हत्या से दहल उठा बांदा, घर में जगह-जगह मिले शव

Banda News: मृतकों में एक दंपती, एक महिला और एक बच्चा शामिल है. आरोपियों ने जिसको जहां पाया वहीं मारा, क्योंकि मौके पर अलग अलग शव पुलिस को मिले हैं. रविवार सुबह घर का दरवाजा खुला होने पर आसपास के लोगों ने देखा तो होश उड़ गए. उन्होंने पुलिस को सूचना दी.

Advertisement
घर में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या. घर में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या.

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा ,
  • 16 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में रविवार सुबह एक ही परिवार के 4 सदस्यों की हत्याओं के बाद लोगों का दिल दहल गया. धारदार हथियार से घटना को अंजाम दिया गया और आरोपी मौके से फरार हो गए. मृतकों में दंपती, एक महिला और एक बच्चा शामिल है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की. डॉग और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर साक्ष्य जुटाने पहुंची. 

Advertisement

मामला गिरवां थाना इलाके के बड़ोखर गांव का है. जहां 15-16 मार्च की रात अज्ञात लोगों ने एक ही परिवार के चार लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी. मृतकों में चुन्नू (70), कैलसिया (65), तीजनिया (76) और प्रियांशु (8 वर्ष) शामिल है. 

यह भी बताया जा रहा कि रात में सभी घर पर थे, उसी दौरान वारदात को अंजाम दिया गया. आरोपियों ने जिसको जहां पाया वहीं मारा, क्योंकि मौके पर अलग अलग शव पुलिस को मिले हैं. रविवार सुबह घर का दरवाजा खुला होने पर आसपास के लोगों ने देखा तो होश उड़ गए. उन्होंने ही पुलिस को सूचना दी. 

पुलिस ने मुताबिक, मृतक चुन्नू के बेटे से किसी का विवाद चल रहा था. हो सकता है इस वजह से घटना को अंजाम दिया गया हो. फिलहाल घटना की जांच की जा रही है.  

Advertisement

SP अभिनंदन का कहना है कि घटना की वजह आपसी विवाद अभी पता चला है. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. घर में किसी भी प्रकार से जबरदस्ती घुसने का प्रयास नहीं किया गया और इन लोगों के बीच आपसी विवाद सामने आया है. चुन्नू के लड़के से इनका लगातार विवाद चल रहा था. चुन्नू के लड़के की अपने ससुरालवालों से भी नहीं बन रही थी, जिस कारण चुन्नू की बहू 2 सालों से मायके में रह रही थी. 

चुन्नू का लड़का भी पिछले दिनों से घर पर नहीं था. प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि इनके लड़कों ने घटना को अंजाम दिलाया है। मामले में जांच की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

बहरहाल, एक साथ एक ही परिवार की चार हत्याओं से बांदा दहल गया है. लोग लोकल पुलिस पर सवाल कर रहे हैं. सर्किल में कई वर्षों से जमे सीओ नितिन कुमार पर लोगों ने सवाल खड़ा कर दिया है, जो छोटे से लगाकर बड़े अपराध रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement