Vaccination प्रूफ मांगने पर भड़कीं महिलाओं ने लड़की को पीटा, Video वायरल

Attack On Female Worker: इन तीनों महिलाओं को पुलिस ने पकड़ लिया. वहीं पीड़ित महिला कर्मचारी को चोटें आईं. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महिला कर्मचारी की पिटाई की वारदात कैद हो गई. 

Advertisement
होटल में वैक्सीन प्रूफ मांगने पर लड़ाई (फ़ोटो- @ABC7NY) होटल में वैक्सीन प्रूफ मांगने पर लड़ाई (फ़ोटो- @ABC7NY)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 20 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:38 PM IST
  • महिलाओं से मांगा गया था सर्टिफिकेट
  • भड़की महिलाओं ने लड़की को बुरी तरह पीटा

एक रेस्टोरेंट (Restaurant) में काम करने वाली लड़की (Female Employees) से तीन महिलाओं की बहस हो गई. लड़की ने रेस्टोरेंट में एंट्री के लिए उनसे कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का सर्टिफिकेट मांग लिया था. इसी बात पर महिलाएं नाराज हो गईं. इसके बाद तीनों महिलाएं रेस्टोरेंट की महिला कर्मचारी को ही बुरी तरह से पीटने लग गईं. 

ये मामला अमेरिका के मैनहटन (Manhattan) का है. जहां कोरोना वायरस (CoronaVirus) संकट के चलते लोगों को वैक्सीन (Vaccine) लगवाने के बाद ही होटलों में एंट्री दी जा रही है. इसी के चलते रेस्टोरेंट में काम करने वाली कर्मचारी (उम्र 23 वर्ष) गेट पर ही लोगों का वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट (Vaccination Certificate) चेक कर रही थी. वो रेस्टोरेंट में उन्हें ही खाने के लिए जाने दे रही थी, जिसके पास वैक्सीनेशन (Vaccination) के प्रूफ थे. 

Advertisement

ABC न्यूज के मुताबिक, इसी बीच Carmine रेस्टोरेंट में तीन महिलाएं आईं, जब महिला कर्मचारी ने उनसे वैक्सीनेशन प्रूफ मांगे, तो उन तीनों को गुस्सा आ गया. उन्होंने महिला कर्मचारी को पीटना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं, इन महिलाओं ने दो और स्टाफ मेंबर्स को भी पीट दिया. 

Video shows Carmine's hostess being assaulted over NYC COVID vaccine requirement. https://t.co/mNhCnObOMJ pic.twitter.com/PbQxB84r3b

— Eyewitness News (@ABC7NY) September 17, 2021

हालांकि, बाद में इन तीनों महिलाओं को पुलिस ने पकड़ लिया. पीड़ित महिला कर्मचारी को चोटें आईं. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महिला कर्मचारी की पिटाई की वारदात कैद हो गई. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन महिलाएं एक महिला को मार रही हैं. आसपास खड़े लोग बीच बचाव करते हैं. मौके पर अफरातफरी का माहौल है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स तीनों महिलाओं को खूब खरी खोटी सुना रहे हैं. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement