मुंबई: आर्थर रोड जेल में चरस से भरा बैग मिला, मचा हड़कंप, केस दर्ज

मुंबई के आर्थर रोड जेल में चरस मिलने से हड़कंप मच गया है. पुलिस ने एक अज्ञात शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज की है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. अभी तक साफ नहीं है कि ये चरस किसने फेंका, किसके लिए फेंका गया. लेकिन जेल के अंदर ड्रग्स मिलने से सभी हैरान हैं.

Advertisement
आर्थर रोड जेल में चरस से भरा बैग मिला (सांकेतिक) आर्थर रोड जेल में चरस से भरा बैग मिला (सांकेतिक)

दीपेश त्रिपाठी

  • मुंबई,
  • 06 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST

मुंबई के आर्थर रोड जेल में चरस का बैग मिलने से हड़कंप मच गया है. NM जोशी मार्ग पुलिस स्टेशन में इस मामले की शिकायत दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि ये बैग बैरक नंबर 11 के पास पड़ा हुआ पाया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक इस बैरक के पास संवेदनशील मामलों में विचाराधीन कैदी रहते हैं. अभी तक ये साफ नहीं है कि किसने इस चरस को जेल में फेंका और किसके लिए ये फेंका गया.

Advertisement

जेल में ड्रग्स, किसकी साजिश?

सूत्रों के मुताबिक आधा दर्जन से अधिक गोलियां भी बरामद की गई हैं. जेल के बैरक नंबर 11 के पास से एक प्लास्टिक बैग में नशीला पदार्थ बरामद हुआ, जिसके बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी. यहां ये समझना भी जरूरी है कि एक दशक पहले, अवैध सामग्री को जेलों के बाहर फेंकने के पद्धति का इस्तेमाल किया जाता था. इसका दोबारा इस्तेमाल किया गया लेकिन सतर्क पुलिस अधिकारियों ने इसके सफल होने से पहले ही इसका भंडाफोड़ कर दिया. अभी के लिए जिस पुलिस कांस्टेबल की चौकसी से हशीश मिली है, उसे उसकी सतर्कता के लिए पुरस्कृत करने की भी तैयारी है.

क्या है पूरा घटनाक्रम?

बताया जा रहा है कि ये घटना 30 नवंबर की है. असल में सुबह 4:35 बजे किसी अज्ञात वस्तु के गिरने की आवाज से ऑन ड्यूटी कर्मचारी और नाइट शिफ्ट में तैनात दोनों कांस्टेबल सक्रिय हो गए थे और उन्हें मौके पर काले रंग का एक बैग मिला था. जब उस बैग को चेक किया गया तो उसमें चरस मिली. जेल के अंदर चरस के मिलने से पुलिस महकमा हैरान रह गया और तुरंत जांच शुरू की गई. एक अज्ञात शख्स पर शिकायत दर्ज की गई है, लेकिन साफ नहीं है कि किस वजह से और किसने के लिए वो चरस फेंका गया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement