तमिलनाडु के कृष्णगिरी जिले के होसुर में लूटपाट का मामला सामने आया है. औद्योगिक शहर होसुर में मुथूट फाइनेंस की एक शाखा से शुक्रवार को 7.5 करोड़ रुपये के 25 किलो सोने के गहने और 96,000 रुपये नकद लूट लिए गए.
नकाबपोश बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर इस लूट को अंजाम दिया. कुछ लुटेरों ने हेलमेट भी पहन रखे थे. बदमाशों ने लॉकर में पड़े गहने और नकदी लूट ले गए. लुटेरों ने इस डकैती को उस समय अंजाम दिया जब मुथूट फाइनेंस की शाखा शुक्रवार सुबह 9.30 बजे खुली.
पुलिस के मुताबिक फाइनेंस कंपनी की शाखा खुलने के कुछ मिनट बाद ही लुटेरों ने धावा बोल दिया और जब तक कि कोई कुछ समझ पाता, बदमाशों ने वहां काम करने वाले कर्मचारियों की कनपटी पर बंदूक रख लॉकर खोल दिए. लुटेरे लॉकर में रखे नकदी और सोने के गहने लूट कर फरार हो गए.
पुलिस ने बताया कि लुटेर लूट के बाद नकदी और गहने लेकर तेजी से फरार हो गए. फिलहाल, होसुर पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
प्रमोद माधव