कहीं आप भी नकली कॉस्मेटिक इस्तेमाल तो नहीं कर रहे हैं? छापे से हुआ बड़ा खुलासा

कहीं आपके घर में इस्तेमाल होने वाला नामी कंपनियों जैसे- डव, क्लिनिक प्लस, सनसिल्क, वैसलीन बॉडी लोशन, पॉन्डस फेसवाश नकली तो नहीं? हरियाणा के अंबाला में एक बड़ा खुलासा हुआ है.

Advertisement
अंबाला में नकली कॉस्मेटिक फैक्ट्री पर छापेमारी अंबाला में नकली कॉस्मेटिक फैक्ट्री पर छापेमारी

कमलप्रीत सभरवाल

  • अंबाला,
  • 17 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST
  • कंपनियों के नकली प्रोडक्ट बरामद
  • दो लोगों को लिया गया काबू में

कहीं आपके घर में इस्तेमाल होने वाला नामी कंपनियों जैसे- डव, क्लिनिक प्लस, सनसिल्क, वैसलीन बॉडी लोशन, पॉन्डस फेसवाश नकली तो नहीं? ये बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अंबाला में एक नकली कॉस्मेटिक की कंपनी का भंडाफोड़ हुआ है, जो लोगों को चुना लगाने का काम रही थी.

अंबाला छावनी में छापेमारी की और एक फैक्ट्री के कमरे से लाखों रूपये का कच्चा माल बरामद किया गया. इसके साथ साथ कई बड़ी कॉस्मेटिक कंपनियों के नकली प्रोडक्ट्स भी बरामद किए. विभाग की टीम ने मौके से दो लोगों को काबू में किया है. फ़िलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

क्या है पूरा मामला

अंबाला छावनी की एक फैक्ट्री में गुप्त सूचना के आधार पर ड्र्रग कंट्रोल, सीआईए 2 और एफडीआई की टीम ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और फैक्ट्री के एक कमरे से लाखों का कच्चा माल बरामद किया. यह फैक्ट्री अंबाला छावनी की सोनिया कॉलोनी में चल रही थी.

विभाग की टीमों ने साथ ही डव, क्लीनिक प्लस, सनसिल्क, वैसलीन बॉडी लोशन, पॉडस फेशवॉश पैकिंग मटैरियल बरामद किया है. जांच के दौरान यह सामने आया है कि नकली शैंपू की अलग-अलग शहरों में सप्लाई होती थी. जानकारी देते हुए सीनियर ड्रग कट्रोल अफसर ने बताया कि प्रोडक्ट्स को पैक करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली मशीनें मिली हैं.

इसके अलावा भारी मात्रा में कच्चा माल बरामद किया गया है. फैक्ट्री का कोई भी लाइसेंस फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारी नहीं दिखा पाए. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा FIR दर्ज कर ली गई है और क्रिमिनल धाराओं के तहत मामले में कार्यवाई की जाएगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement