दिल्ली-मुंबई फ्लाइट में एक्ट्रेस के साथ छेड़छाड़, बिजनेसमैन अरेस्ट

महाराष्ट्र पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में अभिनेत्री ने आरोप लगाया है कि वह 3 अक्टूबर को दिल्ली से मुंबई की यात्रा कर रही थी, तभी उसके साथ छेड़खानी की घटना हुई.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (Getty Image) सांकेतिक तस्वीर (Getty Image)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST
  • एक्ट्रेस की शिकायत पर कारोबारी गिरफ्तार
  • गाजियाबाद का रहने वाला है आरोपी कारोबारी

गाजियाबाद के एक कारोबारी को दिल्ली से मुंबई की फ्लाइट में एक एक्ट्रेस के साथ छेड़खानी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में 40 वर्षीय अभिनेत्री ने आरोप लगाया है कि वह 3 अक्टूबर को दिल्ली से मुंबई की यात्रा कर रही थी, तभी उसके साथ छेड़खानी की घटना हुई.

एक्ट्रेस के मुताबिक, जैसे ही उसका विमान छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल टर्मिनल पर उतरा, वह बैग निकालने के लिए ओवरहेड स्टोरेज खोलने के लिए उठी, इस दौरान उन्हें लगा कि किसी ने उन्हें गलत तरीके से छुआ है, इस पर एक्ट्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और केबिन क्रू में शिकायत भी दर्ज कराई.

Advertisement

केबिन क्रू ने एक्ट्रेस से मेल पर शिकायत देने को कहा. इसके बाद एक्ट्रेस ने वर्सोवा थाने में जाकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराने की कोशिश की, जहां से उसे सहर एयरपोर्ट थाने जाने के लिए कहा गया.

एक्ट्रेस का गुस्सा देखकर आरोपी ने मांगी माफी

एक्ट्रेस की नाराजगी को देखकर आरोपी ने उनसे माफी भी मांगी थी. इस बात की पुष्टि केबिन क्रू ने की है. प्लेन के क्रू ने एक्ट्रेस की मेल पर की गई शिकायत को सहर एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन भी भेज दिया. मामले में जांच शुरू हुई और पुलिस ने नितिन नाम के शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. 

इसके बाद सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से अदालत ने उसे तीन दिन की हिरासत में भेज दिया है. जांच से पता चला है कि आरोपी ने क्रू मेंबर का ध्यान भटकाने के लिए अपने नाम का गलत उच्चारण किया था, जिसने पहले अपना नाम राजीव बताया था.

Advertisement

आरोपी ने बताया था गलत नाम

शुरुआत में राजीव नाम के शख्स की तलाश की जा रही थी और फिर पुलिस टीम को उसके नाम पर शक हुआ तो एयरलाइंस ने सभी यात्रियों का रिकॉर्ड खंगाला. इस दौरान पता चला कि आरोपी का असली नाम नितिन है. पुलिस ने नितिन की तस्वीर अभिनेत्री को भेजी और उसकी पुष्टि के बाद नितिन को 14 अक्टूबर को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया.

कुछ घंटों की पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जांच में पता चला है कि आरोपी का गाजियाबाद में बड़ा कारोबार है और वह इसी सिलसिले में मुंबई आता-जाता रहता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement