भीड़ के सामने बदमाशों ने युवक को किया लहूलुहान, लोग मोबाइल से बनाते रहे वीडियो

दिल्ली के उत्तम नगर होली चौक इलाके में एक जनाजे में शामिल होने आए लोगों के बीच कुछ बदमाशों ने एक युवक को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया और आरोपी फरार हो गए. वहीं युवक को कुछ लोगों ने बचाने की कोशिश में भी की लेकिन आरोपी बदमाशों ने हवा में देसी कट्टा लहरा दिया.

Advertisement
दिल्ली में बदमाशों ने युवक को भीड़ के सामने पीटा दिल्ली में बदमाशों ने युवक को भीड़ के सामने पीटा

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:35 AM IST
  • दिल्ली के उत्तम नगर में बदमाशों ने युवक को सरेराह पीटा
  • जनाजे की भीड़ के सामने युवक की बुरी तरह होती रही पिटाई
  • भीड़ में से किसी ने भी नहीं की उस घायल युवक की मदद

दिल्ली के उत्तम नगर होली चौक इलाके में एक जनाजे में शामिल होने आए लोगों के बीच कुछ बदमाशों ने एक युवक को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया और आरोपी फरार हो गए. वहीं युवक को कुछ लोगों ने बचाने की कोशिश में भी की लेकिन आरोपी बदमाशों ने हवा में देसी कट्टा लहरा दिया. जिससे लोग डर गए और युवक की मदद को कोई भी आगे नहीं आया.

Advertisement

यह मामला है दिल्ली के द्वारका उत्तम नगर होली चौक इलाके का जहां पर किसी युवक का जनाजा उठ रहा था और शोक का माहौल था. उस जनाजे में शामिल होने के लिए सैकड़ों लोग पहुंचे थे. ऐसे में एक युवक मदद की गुहार लगाता हुआ जनाजे की तरफ दौड़ता हुआ आया. जहां उसके पीछे हाथों में लकड़ी की पटरी और फट्ठे लेकर कुछ बदमाश वहां पहुंचे और जनाजे के पास ही बदमाशों ने पीड़ित युवक को दबोच लिया और उस पर ताबड़तोड़ लकड़ी की पटरी और फट्ठों से वार कर दिया.

ऐसे में जनाजे में शामिल होने वाले लोगों ने युवक को बचाने की कोशिश की तभी एक बदमाश ने देसी कट्टा निकालकर हवा में लहरा दिया. जिससे लोग पीछे हट गए और फिर बदमाशों ने युवक को बेरहमी से लहूलुहान कर दिया और वहां से चले गए. हैरानी तो तब हुई जब इन बदमाशों के जाने के बाद लोग इस घायल युवक को मूकदर्शक बनकर देखते रहे.

Advertisement

वहां मौजूद किसी भी शख्स का दिल नहीं पसीझा और ना ही किसी ने उस घायल युवक को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाने की जहमत उठाई. अलबत्ता भीड़ में कुछ लोग घायल युवक का वीडियो बनाते रहे और कुछ लोग उस घायल से उसका नाम और पता पूछने में लग गए. ऐसे में एक व्यक्ति ने उसे उठाने की कोशिश भी की तो लोगों ने उसे रोक दिया और लोग पुलिस का इंतजार करते रहे. वारदात के घंटों बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को हॉस्पिटल पहुंचाया.

जानकारी के मुताबिक घायल युवक का नाम अंकित है और वह विकास नगर का रहने वाला है और होली चौक दाल मिल रोड पर उसकी दुकान है. उसने घायल अवस्था में लोगों को बताया कि उसकी दुकान से बदमाश गल्ला छीन रहे थे. जिसका उसने विरोध किया था जिसके बाद उन बदमाशों ने उसे मारने की कोशिश की और वह जान बचाकर वहां से भाग निकला. लेकिन इन बदमाशों ने उसका पीछा कर होली चौक पर उसे लहूलुहान कर दिया.

फिलहाल उत्तम नगर थाना पुलिस ने आरोपी बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है जिससे बदमाशों का पता चल सके.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement