थप्पड़ का बदला लेने के लिए एक दोस्त ने दूसरे को शराब पिलाकर उतार दिया मौत के घाट

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में थप्पड़ का बदला लेने के लिए एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को शराब पिलाकर उसकी हत्या कर दी. आरोपी ने पत्थर पर सिर मारकर दोस्त को घायल कर दिया जिसके बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई.

Advertisement
बेइज्जती का बदला लेने के लिए हत्या बेइज्जती का बदला लेने के लिए हत्या

सर्वेश पुरोहित

  • ग्वालियर,
  • 06 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बीते दिनों थप्पड़ मारने से हुई बेइज्जती का बदला लेने के लिए एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की हत्या कर दी. युवक ने अपने ही दोस्त के सिर को पत्थर पर पटक दिया जिसके बाद आज अस्पताल में इलाज के दौरान नरेश उर्फ छोटू बाथम दम तोड़ दिया.

हत्या के आरोपी द्वारा मृतक दोस्त को झूठ बोलकर घर से बाहर ले जाने का वीडियो भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था. पुलिस ने पहले तीन आरोपियों पर हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया था लेकिन अब पीड़ित की मौत के बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है. 

Advertisement

नरेश उर्फ छोटू बाथम को उसका दोस्त योगेश वर्मा धोखे से घर से बुलाकर ले गया था और फिर शराब पिलाकर उसके सिर को पत्थर पर पटक दिया. इससे नरेश बुरी तरह घायल हो गया. नरेश को मरा हुआ समझ कर आरोपी योगेश झांसी (यूपी) में अपने नाना के घर भागकर पहुंच गया.

वहीं योगेश का लोकेशन मिलने पर पुलिस ने उसे झांसी से दबोच लिया. पुलिस पूछताछ में योगेश ने खुलासा किया है कि नरेश का सिर पत्थर पर पटकने में उसके भाई पंकज और नाबालिग दोस्त ने भी साथ दिया था.

आरोपी ने बताया कि उसे पता था नरेश को अकेले काबू में करना संभव नहीं था इसलिए वो भाई पकंज और उसके दोस्त को भी साथ लेकर गया था.

पुलिस को जब योगेश का सीसीटीवी फुटेज मिला तो उसने अपने भाई और उसके दोस्त को बचाने के लिए स्वीकार कर लिया कि उसी ने हत्या की है. इसके लिए उसने पुलिस को झूठी कहानी भी सुनाई. 

Advertisement

आरोपी ने पुलिस को बताया कि मृतक नरेश ने हत्या के आरोपी योगेश को कुछ महीने पहले विवाद के चलते थप्पड़ मार दिया था जिसका बदला लेने के लिए उसने 3 दिन पहले योजना बनाकर हमला किया.

पुलिस ने हत्या के इस मामले में आरोपी योगेश और उसके भाई पंकज और नाबालिग दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

इस मामले को लेकर हजीरा थाने के अधिकारी रवि भदौरिया ने बताया कि हत्या के इस मामले में धारा 307 के तहत केस दर्ज किया गया है और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement