अंडर ट्रायल कैदी की जेल में मौत से मचा हड़कंप, बिजनेस पार्टनर की हत्या के मामले में चल रहा था केस

कर्नाटक के उडुपी में हत्या के एक मामले में अंडर ट्रायल कैदी की जेल में मौत हो गई. मृतक पर अपने बिजनस पार्टनर की हत्या का आरोप था जिसके बाद पुलिस ने उसे गोवा से गिरफ्तार किया था और वो जेल में बंद था. डॉक्टरों ने बताया कि मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट हो सकता है. हालांकि सही वजहों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • उडुपी,
  • 13 मई 2024,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

कर्नाटक के उडुपी जेल में बंद अंडर ट्रायल कैदी की मौत के बाद हड़कंप मच गया. एक अधिकारी ने बताया कि मृतक अंडर ट्रायल कैदी अनूप शेट्टी का मामला जुलाई 2021 में कुंडापुर के कलावारा गांव में उनके बिजनेस पार्टनर अजेंद्र शेट्टी की हत्या से संबंधित था.

अधिकारियों के मुताबिक, कथित तौर पर अजेंद्र की हत्या करने के बाद अनूप शुरू में छिप गया था, लेकिन कुछ दिनों बाद उडुपी पुलिस ने उसे गोवा में पकड़ लिया था. इसके बाद से वो जेल में बंद था. 

Advertisement

अनूप को जेल की कोठरी में अचानक बेहोश पाया गया और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसका इलाज करने वाले डॉक्टरों ने कहा कि मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट हो सकता है.

दरअसल फाइनेंसर अजेंद्र शेट्टी की 30 जुलाई की रात को कुंदापुर तालुका के कलावारा में दफ्तर के अंदर ही हत्या कर दी गई थी. हत्या का आरोप उनके बिजनेस पार्टनर अनुप पर लगा था जिसके बाद उसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था. उन पर मुकदमा चल रहा था.

अब उडुपी जेल में अनूप की मौत के बाद, स्थानीय हिरियाडका पुलिस ने आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 176 के तहत जांच शुरू की है. कुंदापुर की अदालत के आदेश के आधार पर, अनूप को 6 अगस्त, 2021 से जेल में रखा गया था.

Advertisement

11 मई को दोपहर 2:45 बजे, अनूप को उल्टी हुई और वह बेहोश हो गया. जेल कर्मचारियों ने तुरंत जेलर एस ए शिरोल को इसकी सूचना दी. इसके बाद जेलर ने अनुप को जिला सरकारी अस्पताल में ट्रांसफर करने की व्यवस्था की. हालांकि, डॉक्टरों ने अनूप के अस्पताल पहुंचने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement