60 वर्षीय बुजुर्ग ने नाबालिग से किया था रेप, 4 साल बाद मिली उम्रकैद की सजा

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले की एक अदालत ने करीब चार साल पहले एक नाबालिग लड़की से बलात्कार के मामले में 60 वर्षीय एक व्यक्ति को मंगलवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही अदालत ने दोषी पर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.

Advertisement
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में हुई थी रेप की वारदात. झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में हुई थी रेप की वारदात.

aajtak.in

  • चाईबासा ,
  • 30 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:18 PM IST

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले की एक अदालत ने करीब चार साल पहले एक नाबालिग लड़की से बलात्कार के मामले में 60 वर्षीय एक व्यक्ति को मंगलवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही अदालत ने दोषी पर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.

जानकारी के मुताबिक, ये वारदात चार साल पहले हुई थी. 13 वर्षीय पीड़ित लड़की दोषी बुजुर्ग की परिचित थी. वो बहला-फुसलाकर पीड़िता को जंगल में ले गया. वहां उसके साथ जबरन बलात्कार किया. इसके परिणामस्वरूप वो गर्भवती हो गई है. कुछ महीने बाद एक बिन ब्याही मां भी बन गई. 

Advertisement

इस मामले में पीड़िता ने काफी दिनों तक अपने परिजनों को कुछ नहीं बताया था. लेकिन पेट में दर्द होने पर उसने यह बात अपनी मां को बताई. इस संबंध में पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर मंझारी थाने में आईपीसी और पाक्सो अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था.

इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इस मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई चल रही थी. चार साल के बाद सत्र न्यायाधीश प्रथम की अदालत ने दोषी सेलाई बिरुआ को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है और 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.

पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि दोषी सेलाई बिरुआ पीड़ित लड़की को जलाऊ लकड़ी इकट्ठा करने के बहाने पास के जंगल में ले गया था. वहां डरा-धमकाकर उसके साथ बलात्कार किया था. इसके बाद वो गर्भवती हो गई थी. उसकी अब ढाई साल की बेटी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement