45 साल की सास ने 27 साल के दामाद पर लगाया रेप का आरोप, आरोपी फरार

महाराष्ट्र से एक समाज को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सास ने अपनी से आधी उम्र के दामाद पर रेप का केस दर्ज कराया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • ठाणे ,
  • 05 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST
  • दामाद पर सास से रेप का आरोप
  • पुल‍िस तक मामला पहुंचा तो दामाद फरार

समाज को शर्मसार कर देने वाला एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां सास-दामाद के रिश्ते को कलंकित किया गया है. यह घटना महाराष्ट्र में ठाणे जिले के उल्हासनगर की है. 

27 साल के दामाद पर अपनी 45 साल की सास के साथ रेप का आरोप लगा है. उल्हासनगर के हिललाइन थाने में आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है. मामला दर्ज होने की सूचना मिलते ही दामाद फरार हो गया. पुलिस की टीम उसकी तलाश कर रही है.

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता की सास हिललाइन थाने की सीमा में रहती है और आरोपी दामाद भी उल्हासनगर में रहता है. आरोपी दामाद शादी से पहले से सास से मन ही मन प्यार करता था. वह सास से शादी नहीं कर सकता, इसलिए आरोपी ने पीड़िता की बेटी से शादी की मांग की. साल 2018 में दोनों की शादी हुई.

इस बीच ऐसी वारदात हुई और सास ने अपने दामाद के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया. मामला दर्ज होने की जानकारी मिलते ही आरोपी दामाद फरार हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. 

इनपुट: ठाणे से म‍िथलेश गुप्ता की र‍िपोर्ट  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement